30.1 C
Bhopal
May 4, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

भोपाल, आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर थाना कोतवाली क्षेत्र मे CPF बल के साथ पैदल फ्लैग मार्च किया गया-

भोपाल, आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर थाना कोतवाली क्षेत्र मे CPF बल के साथ पैदल फ्लैग मार्च किया गया-

भोपाल शहर मे आगामी विधान सभा को चुनाव 2023 को मद्देनजर रखते हुये पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा भोपाल पुलिस को निर्देशित किया गया है उक्त निर्देशो के अनुक्रम मे पुलिस उपायुक्त जोन-03 भोपाल श्री रियाज इकबाल द्वारा प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये जिसके तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-03 श्रीमती शालिनी दीक्षित व सहायक पुलिस आयुक्त सुश्री अनीता प्रभा शर्मा के निर्देशन मे थाना प्रभारी थाना कोतवाली निरीक्षक काशीराम कुशवाहा साहब ने थाने के 10 अधिकारी /कर्चारियो एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम से प्राप्त CPF के 30 जवान के साथ थाना क्षेत्र मे पैदल फ्लैग मार्च किया गया।

 

पैदल फ्लैग मार्च का रोड – वरिष्ठ अधिकारियो के आदेश के पालन मे थाने के 10 अधिकारी /कर्चारियो एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम से प्राप्त CPF के 30 जबान के साथ फ्लैग मार्च पीरगेट से प्रारम्भ होकर लखेरापुरा रोड, सुभाष चौक, नदीम रोड, लालसिंह पार्क, मामा जलेवी, पीरगेट,सिन्धी मार्केट, चौकी इमामवाडा, ऐसिट मार्केट ,इमामीगेट, नूल महल रोड, लाल मस्जिद, MHK रोड, इमामवाडा से पीरगेट पर समाप्त किया गया फ्लैग मार्च के दौरान श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त महोदय एवं थाना प्रभारी व्दारा व्यापारी बन्दू से आगामी विधान सभा को लेकर थाना क्षेत्र मे राजनेतिक दलो व्दारा रैली निकालते समय यातायात व्यवस्था बनाये रखने एवं अपनी अपनी दुकानो के सामने दुकान का सामन रोड पर नही लगाने की समझाईस दी गई। तथा दुकानो के अन्दर एवं रोड पर निगरानी बनाये रखने हेतु कैमरे लगाये जाने की अपील की गई एंव आम रोड पर अनावश्यक खडे वाहनो की चालानी कार्यवाही की गई,एसिड मार्केट के व्यापारियो को समझाईस दी गई कि लायसेस धारी ही एसिड का विक्रय कर सकते है। तथा थोक क्रेताओ का लायसेस व उनका परिचय पत्र एंव फुटकर क्रेताओ से परिचय पत्र आवश्यक रूप से लेकर ही व्यापार करे ।

सभी को जागरूक नागरिक के दायित्यो का पालन करने हेतु समझाईस देते हुये फ्लैग मार्च का पीरगेट पर समापन किया गया ।

 

Aditi News

Related posts