37.1 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, तहसील कार्यालय में एसडीएम व रिटर्निग अधिकारी ने पत्रकारों को विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों से अवगत कराया

तहसील कार्यालय में एसडीएम व रिटर्निग अधिकारी ने पत्रकारों को विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों से अवगत कराया

गाडरवारा। बीते शुक्रवार को स्थानीय तहसील कार्यालय के सभाकक्ष में विधानसभा निर्वाचन के परिपेक्ष्य में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। वार्ता में अनुविभागीय अधीकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती कलावती ब्यारे ने पत्रकारों को गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र में प्रशासन द्वारा की आ रही तैयारियो की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र में निर्धारित बूथ केंद्रों में मतदान केंद्र क्रमांक 126 पटेल वार्ड में 1500 से अधिक मतदाता होने के कारण एक सहायक मतदान केंद्र बनाया गया है। गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र में भारत निर्वाचन आयोग के निर्दशानुसार 30 सहेली बूथ (पिंक), 1 दिव्यांग बूथ, 56 संवेदनशील मतदान केन्द्र बनाये गए है। संपुर्ण विधानसभा क्षेत्र में 80 वर्ष से अधिक आयु एवं दिव्यांग कुल 160 मतदाताओ ने डाक मत पत्र से मतदान की सुविधा मांगी है। मतदान दलों के द्वारा उनके घर जाकर मतदान प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। बैठक में श्रीमती ब्यारे ने बताया कि चुनाव हेतु मतदान सामग्री वितरण एवं जमा संबंधी कार्य कृषि उपज मंडी नरसिंहपुर से होंगे। 17 नवम्बर को सुबह 7 वजे से शाम 6 वजे तक मतदान होगा। उन्होंने बताया कि सिविजिल एप्प पर आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन संबंधी शिकायते दर्ज कराई जा सकती है । प्रशासन द्वारा आचार संहिता उल्लंघन पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी। बैठक में उन्होंने बताया कि सुविधा पोर्टल से विभिन्न प्रकार की अनुमति हेतु ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते है। बैठक में तहसीलदार सुश्री प्रियंका नेताम, मास्टर ट्रेनर डी के पटैल, अमित कोष्टी, राजेन्द्र विश्वकर्मा, नोडल अधिकारी मीडिया प्रबंधन मधुसूदन पटैल, देवेंद्र कुमार कुर्मी सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts