34.1 C
Bhopal
May 8, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर जिले के प्रमुख समाचार

मतदान दलों एवं माइक्रो आब्जर्वर का द्वितीय रेंडमाइजेशन सम्पन्न

नरसिंहपुर। विधानसभा निर्वाचन- 2023 के अंतर्गत जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 118- गोटेगांव, 119- नरसिंहपुर, 120- तेंदूखेड़ा और 121- गाडरवारा के मतदान दलों एवं माइक्रो आब्जर्वर का द्वितीय रेंडमाईजेशन का कार्य दो नवम्बर को एनआईसी कक्ष नरसिंहपुर में सम्पन्न हुआ। द्वितीय रेंडमाईजेशन का कार्य सामान्य प्रेक्षक गाडरवारा व तेंदूखेड़ा श्री देव कृष्ण तिवारी(आईएएस), सामान्य प्रेक्षक नरसिंहपुर व गोटेगांव श्रीमती किरण कुमारी पांसी(आईएएस), कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना और चारों विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ।

केबल टेलीविजन नेटवर्क अधिनियम का उल्लंघन करने पर जब्त होंगे ऑपरेटर के उपकरण

नरसिंहपुर।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा केबल टेलीविजन नेटवर्क के जरिये किये जाने वाले विज्ञापनों के प्रसारण के संबंध में जारी निर्देशानुसार केबल टेलीविजन नेटवर्क अधिनियम 1995 तथा इसके उपबंधों के अनुसार निर्धारित विज्ञापन संहिता के अनुरूप न पाये जाने वाले विज्ञापनों का प्रसारण केबल सेवा के माध्यम से नहीं किया जा सकता। इसका उल्लंघन पाया जाता है, तो प्राधिकृत अधिकारी द्वारा केबल ऑपरेटर के उपकरण को जब्त किया जा सकता है। राजनैतिक विज्ञापनों के प्रमाणीकरण के लिए जिला एवं राज्य स्तर पर मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समितियों का गठन किया गया है। इन समितियों द्वारा अधिप्रमाणित राजनैतिक विज्ञापनों का प्रसारण ही केबल नेटवर्क के माध्यम से किया जा सकता है। केबल ऑपरेटर्स द्वारा संचालित लोकल न्यूज चैनल्स पर पेड न्यूज की निगरानी रखने के निर्देश भी दिये गये हैं।

मतदान और मतदान के एक दिन पहले समाचार पत्रों में प्रकाशित कराये जाने वाले

विज्ञापनों का भी कराना होगा पूर्व प्रमाणन निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देश जारी

नरसिंहपुर।निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक कोई भी राजनैतिक दल या उम्मीदवार अथवा अन्य कोई संगठन या व्यक्ति प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को होने वाले मतदान के दिन तथा उसके एक दिन पहले वाले दिन 16 नवंबर को कोई भी विज्ञापन मीडिया प्रमाणन समिति से बिना पूर्व प्रमाणन कराये प्रकाशित नहीं करा सकेगा। अर्थात ऐसे विज्ञापनों का समाचार पत्रों अथवा प्रिंट मीडिया में प्रकाशन कराने के पूर्व राज्य अथवा जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन समिति से प्रमाणन कराना अनिर्वाय होगा।

विधानसभा गाडरवारा एवं तेंदूखेड़ा के प्रेक्षक का मोबाइल नम्बर

नरसिंहपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नरसिंहपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र 120 तेंदूखेड़ा एवं 121 गाडरवारा के लिए सामान्य प्रेक्षक के रूप में श्री देव कृष्ण तिवारी (आईएएस) 2010 बैच को नियुक्त किया गया है। विधानसभा क्षेत्र गाडरवारा स्थित एनटीपीसी गेस्ट हाउस में प्रेक्षक से निर्वाचन से संबंधित व्यक्तियों द्वारा गेस्ट हाउस स्थित कक्ष क्रमांक एक में किसी भी कार्य दिवस में अपरान्ह 3 बजे से 4 बजे तक मुलाकात की जा सकती है। इनका संपर्क नंबर 8989665389 है।

विधानसभा गोटेगांव एवं नरसिंहपुर के प्रेक्षक का मोबाइल नम्बर

नरसिंहपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नरसिंहपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र 118 गोटेगांव एवं 119 नरसिंहपुर के लिए सामान्य प्रेक्षक श्रीमती किरण कुमारी पासी (आईएएस) 2013 बैच को नियुक्त किया गया है। सर्किट हाउस नरसिंहपुर के कक्ष क्रमांक एक में प्रेक्षक से निर्वाचन से संबंधित व्यक्तियों द्वारा किसी भी कार्य दिवस में अपरान्ह 3 बजे से 4 बजे तक मुलाकात की जा सकती है। इनका संपर्क नंबर 6267240342 एवं ई- मेल आईडी observernarsinghpurgotegaon@gmail.com है।

अतिरिक्त ईवीएम एवं व्हीव्हीपैट की एफएलसी 5 नवम्बर को

नरसिंहपुर।विधानसभा निर्वाचन- 2023 के लिए अतिरिक्त ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट की एफएलसी रविवार 5 नवम्बर को प्रात: 9 बजे से प्रारंभ की जावेगी। यह कार्य दो दिन चलेगा तथा आखिर में आयोग के निर्देशानुसार मॉकपोल सम्पन्न किया जायेगा। इसमें प्रत्येक कार्य दिवस में ईवीएम वेयर हाऊस खोला एवं बंद किया जायेगा। एफएलसी का कार्य कलेक्टर कार्यालय के पीछे स्थित ईवीएम वेयर हाऊस में सम्पन्न किया जावेगा। इस कार्य के लिए नियत तिथियां एवं समय पर राजनैतिक पार्टी के जिला अध्यक्ष व जिला सचिव की उपस्थिति की अपेक्षा की गई है। वे स्वयं या उनके द्वारा नियत प्रतिनिधि को अनिवार्य रूप से भेजने के लिए कहा गया है। यह जानकारी अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरसिंहपुर ने दी है।

अतिरिक्त ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट का प्रथम एप्लीमेंट्री रेंडमाइजेशन 6 नवम्बर को

नरसिंहपुर। विधानसभा चुनाव- 2023 के अंतर्गत अतिरिक्त ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट के प्रथम सप्लीमेंट्री रेंडमाईजेशन सोमवार 6 नवम्बर को दोपहर दो बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ईव्हीएम मैनेजमेंट सिस्टम ईएमएस 2.0 से किया जायेगा। इस दौरान राजनैतिक दलों के जिला अध्यक्ष व सचिव से स्वयं उपस्थित होने अथवा अपने प्रतिनिधि/ अभ्यर्थी को भेजने के लिए कहा गया है। यह जानकारी अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरसिंहपुर ने दी है।

नुक्कड़ नाटक एवं शपथ के माध्यम से मतदाताओं को कर रहे मतदान के प्रति जागरूक

नरसिंहपुर।विधानसभा निर्वाचन- 2023 के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के निर्देशन और जिला नोडल अधिकारी स्वीप व सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार के मार्गदर्शन में जिले के हाट बाजारों सहित अन्य स्थानों में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है। इसके माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है और उनको मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

      मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र तेंदूखेड़ा के अंतर्गत ग्राम डोभी, भामा एवं चांवरपाठा में नुक्कड़ नाटक एवं मतदाता जागरूकता गीत का आयोजन किया गया। खेत में काम करने वाले मजदूरों व बुजुर्गों द्वारा परिवार के मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने और थर्ड जेंडर को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस दौरान मतदाताओं को मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई।

      इस दौरान गीत एवं संगीत निर्देशन श्री केपी यादव, गीत लेखन श्री सुरेश ठाकुर, नाट्य निर्देशन श्री नीरज जैन, नाट्य मंचन एवं प्रस्तुति नेहरू विद्यालय नरसिंहपुर के विद्यार्थी राहुल लोधी, सौरभ मेहरा, दीपेश साहू, सुनील चौधरी, अभिषेक ढीमर द्वारा प्रस्तुत किया गया।

      इस मौके अवसर पर जनशिक्षक श्री राकेश वैद्य, बीएलओ श्री दशरथ किरार, श्री धन्नूलाल पटैल, ज्योति प्रजापति, सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक श्री मनोज वर्मा, श्री लखन लाल और ग्रामवासी मौजूद थे।

      प्राप्त जानकारी के अनुसार नुक्कड़ नाटक का आयोजन शुक्रवार 3 नवम्बर को विधानसभा क्षेत्र नरसिंहपुर के शंकराचार्य वार्ड और सिंहपुरबड़ा के हाट बाजार में किया जायेगा।

Aditi News

Related posts