ADITI NEWS
सामाजिक

करेली,भीषण गर्मी में अनाज लेने से वंचित हितग्राही 

भागीरथ तिवारी, करेली 

भीषण गर्मी में अनाज लेने से अनाज लेने से वंचित हितग्राही 

करेली केंद्र एवं राज्य सरकार गरीब मजदूर वर्ग के लिए कितनी भी योजनाएं बनाएं पर इन योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद गरीब मजदूर व्यक्ति को मिल रहा है कि नहीं इस बात की चिंता न करते हुए उनका सही तरीके से निरीक्षण न करने के कारण पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित हो जाता है l देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेवा सहकारी समिति के माध्यम से गरीब मजदूरी करने वाले व्यक्तियों को 5 साल तक गेहूं चावल निशुल्क देने की घोषणा करते हैं l पर इसका कितना अमल हो रहा है यह तो भगवान ही जाने ऐसे ही ग्राम पंचायत पिपरिया रांकई में सोमवार को देखने मिला यहां पर सेवा सहकारी समिति के द्वारा अनाज बाटने के दौरान देखा कि यहां की सोसाइटी में अनाज लेने वाले नागरिकों को भीषण गर्मी में पानी की व्यवस्था न होने के कारण ,धूप से बचने के लिए कोई व्यवस्था न होने से अनाज लेने वाले परेशान होते रहे और तो और सोमवार को गेहूं चावल नमक का स्टाक बोर्ड में भी कोई भी मात्रा नहीं लिखी थी l भीषण गर्मी में बिजली दोपहर 1:00 बजे से बंद होने के कारण पीएस ओ मशीन न चलने के कारण अनाज लेने वाले अनाज लेने का इंतजार करते रहे l

Aditi News

Related posts