34.5 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,थाना बरगी अंतर्गत हुई अंधी हत्या का 24 घंटे के अंदर खुलासा

थाना बरगी अंतर्गत हुई अंधी हत्या का 24 घंटे के अंदर खुलासा

अवैध सम्बंध के चलते प्रेमिका के पति की अपने भांजे एवं भांजे के साथी के साथ मिलकर की थी हत्या, प्रेमिका सहित चारों गिरफ्तार

थाना बरगी अपराध क्रमांक 556/23 धारा 302 भा.द.वि .

नाम पता गिरफ्तार आरोपी:-

1 प्रहलाद पटेल पिता डब्बल पटेल उम्र 25 वर्ष निवसी हिनौतिया भोई थाना बरेला

2 विकाश पटेल पिता बबलू पटेल उम्र 21 वर्ष निवसी ग्राम थाना, थाना पाटन

3 विष्णु पटेल पिता भगवानदास पटेल उम्र 38 वर्ष निवसी ग्राम थाना, थाना पाटन,

4 श्रीमति संगीता मरावी पति प्रेम सिंह मरावी उम्र 35 वर्ष निवसी हिनौतिया भोई थाना बरेला

 

थाना बरगी में दिनांक 24- 11-23 को मंगेली मानेगांव जाने वाली रोड में नहर किनारे एक व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना पर पहुची पुलिस को सौरभ मरावी उम्र 18 वर्ष निवासी हिनौतिया थाना बरेला ने बताया था कि उसके पिता प्रेम सिंह मरावी उम्र 40 वर्ष दिनांक 23-11-23 को रात लगभग 8-30 बजे घर से बरगी जाने हेतु जीजा आशीष आर्माे के टीव्हीएस स्पोर्ट मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एन वाई 2755 से निकले थे जो वापस नहीं आये, दिनॉक 24-11-23 को जानकारी मिली कि मंगेली मानेगांव जाने वाली रोड किनारे नहर के पास पिताजी का शव पडा है एवं समीप ही मोटर सायकल खड़ी है, सूचना मिलने पर वह मंगेली नहर के पास पहुॅचा पिता के सिर में गहरी चोट है किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके पिता की हत्या कर दी है।

घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर फिंगर प्रिटं की टीम एवं एफएसएल डॉक्टर नीता जैन मौके पर पहुंचे।

घटना स्थल पर 2 मैकडावल शराब के पाव मिले जिसमें से एक खाली एवं एक आधा भरा हुआ था एवं एक पानी की प्लास्टिक की बॉटल मिली, ।

पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये अज्ञात आरोपी के द्वारा हत्या करना पाया जाने पर धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वार पतासाजी करते हुये आराोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे, एवं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री सुनील नेमा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बरगी श्री मंगल सिंह धुर्वे के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।

दौरान पतासाजी के मृतक की पत्नि श्रीमति संगीता मरावी से हिनौतिया भोई निवासी प्रहलाद पटेल के अवैध सम्बंध होने एवं प्रहलाद पटेल के भांजे विकास पटेल की मृतक प्रेमसिंह मरावी से घटना दिनॉक को बात होने की जानकारी मिलने पर विकास पटेल निवासी पाटन को अभिरक्षा मे ंलेकर पूछताछ की गयी जिसने अपने मामा प्रहलाद पटेल एवं साथी विष्णु पटेल के साथ मिलकर प्रेमसिंह की हत्या करना स्वीकार किया।

सरगर्मी से तलाश करते हुये प्रहलाद पटेल को अभिरक्षा मे लिया गया जिसने पूछताछ पर मृतक प्रेमसिंह मरावी की पत्नि श्रीमति संगीता से अवैध संबंध होने के कारण अपने भांजे विकास पटेल एंव भांजे के मित्र विष्णु पटेल को प्रेम सिंह की हत्या करने के एवज मे 08 हजार रुपये देने की बात स्वीकार करते हुये बताया कि उसने एवं विकास पटेल ने रॉड से प्रेम सिंह पर हमला किया तथा विष्णु पटेल ने प्रेम सिंह पर पत्थर पटक कर हत्या कर दी थी। विष्णु पटेल निवासी पाटन एवं श्रीमति संगीता बाई मरावी को अभिरक्षा में लेते हुये घटना में प्रयुक्त रॉड एवं पत्थर जप्त करते हुये चारों आरोपियों को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

उल्लेखनीय भूमिका:-*अंधी हत्या का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी श्री मंगल सिंह धुर्वे, उप निरीक्षक एन.आर. सिन्हा, उप निरीक्षक कैलाशपुरी डेहरिया, सहायक उप निरीक्षक आर. के. मिश्रा, सुरेश तिवारी, प्रधान आरक्षक उदय प्रताप, आरक्षक विपुल कुमार सिंह, अभिषेक कौरव, इन्द्रकुमार, सुखदेव आहाके की सराहनीय भूमिका रही ।

Aditi News

Related posts