तुलसी विवाह देव उठनी एकादशी उत्सव घर घर सम्पन्न
गाडरवारा ।भारतीय संस्कृति और सनातन पर्व परम्परा के अनुसार ऐसी मान्यता है कि कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की एकादशी को देव जागरण के साथ साथ इस दिन भगवान शालिग्राम जी और तुलसी विवाह पूजन वर्षों बरस से आदि काल से चले आ रहे ।इसी मान्यता और मतानुसार नगर के देवालयों, व घर घर तुलसी विवाह व एकादशी पूजन कार्यक्रम वैदिक रीति रिवाज के साथ उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया /उल्लेखनीय है कि इस दिन मातायें बहिनों के व्दारा मांगलिक सूचक रंग बिरंगे परिधान पहनती है और पूजा-अर्चना के साथ अपने परिवार समाज और राष्ट्र के लिए समृध्दि अमन चैन भाई चारे की प्रार्थना किया करती है तो वहीं दूसरी ओर दीप ज्योति से अपने घरों व आसपास जगमग रोशनी भी किया करती है और आपस में मिलने जुलने का भी क्रम चलता है ।