32.9 C
Bhopal
October 31, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

थाना मझोली अंतर्गत हत्या करने की नीयत से हमला, दौरान उपचार के बीड़ी ठेकेदार की मृत्यु पुरानी रंजिश पर षणयंत्र रचकर हत्या करवाने एवं हत्या करने वाले आरोपी तथा सहयोगी गिरफ्तार

थाना मझोली अंतर्गत हत्या करने की नीयत से हमला, दौरान उपचार के बीड़ी ठेकेदार की मृत्यु

पुरानी रंजिश पर षणयंत्र रचकर हत्या करवाने एवं हत्या करने वाले आरोपी तथा सहयोगी गिरफ्तार

नाम पता गिरफ्तार आरोपी-

1 लवकुश पटेल पिता स्व.बद्री पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम मनगवां थाना मझौली

2., सतेन्द्र उर्फ सोनू पटेल पिता देवकरण पटेल उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम मनगवां थाना मझौली

3. हरिशंकर झारिया उर्फ भूरा पिता बिहारीलाल झारिया उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम मनगवां थाना मझौली,

4. छोटू उर्फ योगेन्द्र पिता मुन्नालाल पटेल उम्र 28 वर्ष नि.ग्राम मनगंवा थाना मझौली

5. अमित उर्फ अंतू गोंड पिता राम सिंह गोंड उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम सकरा थाना पाटन

6. विनोद गोंड पिता सुब्बी गोंड उम्र 25 वर्ष दोनो नि.ग्राम सकरा थाना पाटन

7. दीपक पटैल पिता वकील पटैल उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम सकरा थाना पाटन

 

 

थाना मझौली में दिनंाक 25-10-24 को मारपीट में घायलों केा उपचार हेतु मेट्रेा अस्पताल में भर्ती कराये जाने की सूचना पर पहुची पुलिस को छोटेलाल झारिया उम्र 53 वर्ष निवासी ग्राम मनगवां ने बताया कि वह मजदूरी करता है गांव के कृष्ण कुमार पटैल बीड़ी ठेकेदारी करते हैं जिनके यहंा वह लगभग 10 वर्ष से काम करता है। दिनंाक 24-10-24 को शाम लगभग 5 बजे कृष्ण कुमार पटैल की मोटर सायकल में पीछे बैठकर दोनों मझौली साप्ताहिक बजार गये थे वहां से वापस लौट रहे थे मोेटर सायकल कृष्ण कुमार चला रहे थे लगभग 5-30 बजे जैसे कटाव रोड़ नंदग्राम तिगड्डा से मुड़कर लगभग 50 मीटर नंदग्राम रोड़ पर पहुचे तभी पीछे से कृष्णकुमार के परिवार के लवकुश पटैल और सोनू उर्फ सतेन्द्र पटैल मोटर सायकल से आये और कृष्ण कुमार सेे पुराने विवाद की बुराई पर से जान से मारने की नियत से लवकुश पटैल बका से कृष्णकुमार पटैल पर 2-3 बार हमला कर दिया जिससे कृष्णकुमार को सिर में पीछे चोट आ गयी हम दोनेां मोटर सायकल सहित रोड़ में गिर गये उसके बाद लवकुश बका से और सोनू ने अपने पास लिये डंडे से मारपीट कर उसे भी चोटे पहुंचा दी, मुकेश ठाकुर और राकेश पटैल को आता देखकर दोनों अपनी मोटर सायकल छोडकर खेत में भाग गये। उसे सिर ,कान के पास एवं सीना में तथा कृष्णकुमार पटेल केा सिर में कान में, पैर आंख के नीचे चोट आयी है। रिपोर्ट पर अपराध क्र .519/24 धारा 109(1), 3(5) बीएनएस तथा 3(2)(व्ही) एससीएसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दौरान उपचार के कृष्णकुमार पटेल की मृत्यु हो जाने से प्रकऱण मे धारा 103(1) बीएनएस बढाई गई।

 

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.)* द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा एवं एसडीओपी सिहोरा सुश्री पारूल शर्मा के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी मझोली श्री जे.पी. द्विवेदी, के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।

 

दौरान विवेचना के घटना दिनांक को घटना स्थल पर मिली मोटर सायकिल क्रमंाक एमपी 20 एमई 0277 के वाहन मालिक की तलाश करते हुये वाहन स्वामी दीपक पटेल निवासी ग्राम सकरा थाना पाटन को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसके द्वारा बताया गया कि ग्राम मनगंवा निवासी छोटू उर्फ योगेन्द्र पटेल जो उसकी मौसी का लड़का है तथा लवकुश पटेल जो छोटू उर्फ योगेन्द्र की बुआ का लड़का है दोनो के द्वारा करीब 20 दिन पहले सकरा पहुंचकर पुरानी रंजिश के चलते अपने परिवार के कृष्णकुमार पटेल को मारपीट कर डराने धमकाने के लिये विनोद गोंड से चर्चा कराने के लिये कहा गया था तब विनोद गोंड को बुलाकर दोनो की चर्चा कराई थी तो विनोद कृष्णकुमार को मारने के लिये तैयार हो गया था । कृष्णकुमार पटेल के हर गुरुवार को मझौली बाजार करने आने की वजह से घटना कारित करने का दिन गुरुवार चुना गया तथा घटना दिनांक 24.10.24 को बाजार का दिन होने से छोटू उर्फ योगेन्द्र पटेल व लवकुश पटेल द्वारा उसे अपनी मोटर सायकिल देकर विनोद को कटंगी मे मिलने के लिये भेजने के लिये कहा गया तब उसने अपनी मोटर सायकिल देकर विनोद ठाकुर निवासी सकरा को कटंगी के लिये रवाना किया था विनोद पटेल अपने साथ अपने दोस्त अंतू ठाकुर उर्फ अमित को कटंगी ले कर गया जहां छोटू पटेल व लवकुश पटेल मिले, लवकुश पटेल ने कृष्णकुमार को जान से मारने के लिये लोहे के दो राईजर पाईप खरीदने के लिये 500 रुपये दिये, जिसने कटंगी की हार्डवेयर की दुकान से 260 रुपये के दो राईजर पाईप खरीदे जिन्हे अपनी मोटर सायकिल मे बांधकर छोटू व लवकुश के साथ मझौली आये जहां लवकुश ने अपने मित्र हरिशंकर झारिया को बुलाया औऱ बोला कि इन दोनो को ले जाकर कृष्णकुमार को पहचान करा दो, हरिशंकर दोनो को अपने साथ ले जाकर कृष्णकुमार पटेल को पहचनवा दिया था।

विनोद व अंतू ठाकुर कृष्णकुमार पर नजर बनाये रखे थे कृष्णकुमार मोटर सायकिल से अपने साथी छोटेलाल झारिया को बिठाकर घर वापस जा रहा था जिसका पीछा किये तथा रोड मे सुन सान जगह मिलते ही ग्राम नंदग्राम पहुंचने से पहले ही विनोद ने अपनी मोटर सायकिल कृष्णकुमार की मोटर सायकिल के पास सटा दी और पीछे बैठे अंतू उर्फ अमित ठाकुर ने राईजर पाईप से कृष्णकुमार के साथ बैठे उसके साथी छोटेलाल झारिया को सिर मे पीछे तरफ मारा जिसके कारण कृष्णकुमार व छोटेलाल मोटर सायकिल सहित रोड मे गिर गये उसके बाद विनोद ठाकुर व अमित उर्फ अंतू ठाकुर ने कृष्णकुमार पटेल को जान से मारने की नीयत से लोहे के राईजर पाईप से सिर व शरीर के अन्य भागांे मे मारपीट करने लगे तभी नंदग्राम की ओर से मोटर सायकिल आती दिखाई मोटर सायकिल मे आने वाले लोगो ने घायलो को रोड मे पड़ा देखा जिन्हे लगा कि किसी का एक्सीडेंट हुआ है तथा अमित व विनोद को एक्सीडेंट करने वाला समझकर उन्हे रोकने का प्रयास किया जिससे तो अमित व विनोद दोनो मोटर सायकिल मौके पर छोड़कर खेतो की तरफ तार की बाड़ी कूदकर भाग गये ।

घटना के अन्य आरोपी लवकुश पटेल , सतेन्द्र उर्फ सोनू पटेल, हरिशंकर झारिया उर्फ भूरा, छोटू उर्फ योगेन्द्र चारो निवासी ग्राम मनगंवा थाना मझौली तथा अमित उर्फ अंतू गोंड एवं विनोद गोंड दोनों निवासी ग्राम सकरा थाना पाटन को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर योजनाबद्ध तरीके से घटना मे सम्मिलित होकर घटना कारित करना बताये प्रकरण में धारा 61(2) बढाई जाकर आरोपी अमित उर्फ अंतू एवं विनोद ठाकुर की निशादेही पर घटना मे प्रय़ुक्त लोहे के राईजर पाईप एवं घटना में प्रयुक्त 02 मोटर साईकिल जप्त करते हुये सभी आरोपियों को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

 

*उल्लेखनीय भूमिका:-* आरोपियों को गिरफृतार करने मे थाना प्रभारी मझोली श्री जे.पी. द्विवेदी के नेतृत्व में उप निरीक्षक ऋषभ सिंह बघेल, उप निरीक्षक अमित मिश्रा, ,सउनि रामसनेही पटेल, प्रधान आरक्षक मुकेश ठाकुर, सुरेन्द्र सिंह, नीलकंठ पटेल, नेमचंद्र मार्काे, आरक्षक नीरज चौरसिया (सायबर सेल एसडीओपी कार्यालय सिहोरा), अमित पटेल, सुमित सिंह, अनुज कंषाना, चालक पंकज राय, धर्मेन्द्र ठाकुर, महेश, मनोज सिंह वैस, रामभजन मेहरा, हेमंत शर्मा, लक्ष्मी नारायण पटेल, नरेश गुप्ता, संतोष भालेकर की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts