23 C
Bhopal
October 29, 2024
ADITI NEWS
देशराजनीति

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का आठवां जिला सम्मेलन संपन्न, जगदीश पटेल जिला सचिव चुने गए 

रिपोर्टर ललाधर लोधी

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का आठवां जिला सम्मेलन संपन्न,जगदीश पटेल जिला सचिव चुने गए अध्यक्षता साथी एन एस पटेल ने की उद्घाटन साथी प्रमोद प्रधान मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव मंडल उद्घाटन भाषण में कहा कि देश में फासीवादी ताकते हैं सत्ता में है और देश में जातिवाद सांप्रदायिकता का उन्माद फैलाकर जनता की एकता को तोड़ने का काम कर रही है।

मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार 15 वर्षों से लगातार किसानों को आम जनता नौजवान छात्रों को चुनावी बादा देकर सत्ता में आई और अब बादे से पीछे है हट रही है किसानों की फसल का एसपी गारंटी कानून धान का रेट ₹3100 एवं गेहूं का रेट ₹2700 का वादा कर बड़े से पीछे है रही है दूसरी तरफ किसानों के कृषि पंपों के विद्युत भार बढ़कर खेती से वंचित करना चाहती है जिसका पूरे मध्य प्रदेश में विरोध हो रहा है लोग आंदोलन प्रदर्शन कर इसका विरोध कर रहे हैं इसके बाद जिला सचिव देवेंद्र वर्मा द्वारा 3 साल की समीक्षा रिपोर्ट पेश कर आगामी कार्यभार लिए गए रिपोर्ट की बहस के बाद 9 सदस्य कामरेड जगदीश पटेल कम रेट देवेंद्र वर्मा कॉमेडी नरेंद्र वर्मा कामरेड करण सिंह अहिरवार कामरेड गरीबदास कामरेड लाल साहब वर्मा कामरेड राम सिंह वर्मा नई कमेटी का चुनाव किया गया जिसमें जगदीश पटेल जिला सचिव चुना गया राज्य सम्मेलन के लिए पांच प्रतिनिधियों का भी चयन किया गया जिसमें जगदीश पटेल देवेंद्र वर्मा एन एस पटेल राम सिंह वर्मा लीलाधर वर्मा सम्मेलन का समापन रामनारायण कुरिरया जी ने विस्तार से संबोधित करते हुए कहा कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी नरसिंहपुर जिले में एक विकल्प के रूप में आम जनता की भ्रष्टाचार की लड़ाई को लेकर आंदोलन प्रदर्शन कर जनता में विश्वास पैदा कर रही है और सभी सदस्यों से कहा कि पार्टी का विस्तार करना है तो आम जनता को लेकर आंदोलन में उतरना होगा तभी नरसिंहपुर जिले में पार्टी का विस्तार संभव है सम्मेलन का समापन की घोषणा साथी एन एस पटेल ने की ।

Aditi News

Related posts