36.1 C
Bhopal
May 4, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा ,संयुक्त संचालक एवं जिला शिक्षा अधिकारी ने ली प्राचार्यो एवं शिक्षकों की बैठक  बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम हासिल करने की बात पर दिया जोर 

संयुक्त संचालक एवं जिला शिक्षा अधिकारी ने ली प्राचार्यो एवं शिक्षकों की बैठक

बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम हासिल करने की बात पर दिया जोर

गाडरवारा। गत दिवस स्थानीय बीटीआई स्कूल में प्राचार्यो एवं शिक्षकों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संयुक्त संचालक लोक शिक्षण जबलपुर संभाग डॉ प्राचीश जैन ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव की वजह से माध्यमिक शिक्षा मंडल की फरवरी में बोर्ड परीक्षाएं होंगी। परीक्षाओ की तैयारी में कम ही दिन शेष बचे है ऐसे में छात्र छात्राओं को परीक्षा की बेहतर तैयारी कराई जाए एवं अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर उनकी विषय संबंधी समस्याओं का निराकरण हो इस उद्देश्य को लेकर सभी कार्य करें एवं पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी बेहतर परीक्षा परिणाम लेकर आएं। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी एच पी कुर्मी ने कहा कि पिछले वर्ष बोर्ड परीक्षा परिणाम में अव्वल आये थे। इस वर्ष भी सभी शिक्षक बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी की बेहतर योजना बनाकर छात्र छात्राओं को उत्कृष्ट शिक्षा दें जिससे कि परीक्षा परिणाम और बेहतर आये। बैठक में डीपीसी डॉ आर पी चतुर्वेदी ने कहा कि शिक्षको व छात्र छात्राओं के दृढ़ संकल्प एवं बेहतर मेहनत के बलबूते ही सर्वश्रेष्ठ परिणाम हासिल किया जा सकता है। बैठक की शुरुआत में प्राचार्य सुनीता पटैल सहित स्टाफ के शिक्षकों ने जेडी, डीईओ , डीपीसी का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया। बैठक में मंच संचालन माध्यमिक शिक्षक श्रीमती अर्पणा ब्राउन ने किया। बैठक में बीईओ प्रतापनारायण, बीआरसी गिरीश पटैल, प्राचार्य अनूप शर्मा, एस के मिश्रा, जयमोहन शर्मा, जी पी कोरी, राजेश दुबे,मलखान मेहरा, के के राजौरिया, सोमनाथ बसेडिया, चन्द्रकांत साहू, बीएसी संदीप स्थापक, योगेन्द्र झारिया, सीएसी अपसार खान, बनवारीलाल नागवंशी, मनमोहन शर्मा, अलका कोरी, शिल्पी गुप्ता,सरिता कटारे, गीता राय, पुष्पा विश्वकर्मा, संगीता गोल्हानी, सुषमा पटवा, सरोज शर्मा, सुनीता शर्मा, कामिनी कोरी, विजयश्री राय, के बी कौरव, प्रमोद राय,देवेश वैद्य, अनुज जैन,ललित गिरदौनीया, मुकेश पटैल ,सिराज अहमद सिद्दिकी, मधुसूदन पटैल, सुरेन्द्र पटैल, लिपिक अमित पटैल, आलोक सोनी,रोहित वाल्मीक,अंशुमान दुबे, विनोद तिवारी,वैशाली कुर्डे ,श्रीमती रामदेवी पटेल, सरिता मालवीय सुलेखा गुप्ता, विवेक दीक्षित, रिनी जैन सहित अनेक शिक्षको की उपस्तिथि उल्लेखनीय रही।

Aditi News

Related posts