38.1 C
Bhopal
May 6, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

बिछुआ के शासकीय हाईस्कूल में अतिथि शिक्षक ने छात्राओं को वितरित की स्वेटर   ठंड से बचाव के लिए अतिथि शिक्षक के कार्य को सभी ने सराहा

बिचुआ के शासकीय हाईस्कूल में अतिथि शिक्षक ने छात्राओं को वितरित की स्वेटर

ठंड से बचाव के लिए अतिथि शिक्षक के कार्य को सभी ने सराहा

गाडरवारा। शासकीय स्कूलों में कार्य करने वाले अतिथि शिक्षक अब पढ़ाई कराने के अलावा स्कूलो के सर्वागीण विकास में भी अहम योगदान देने लगे है। पिछले दिनों कुछ ऐसा ही नजारा क्षेत्र के साईंखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बिचुआ के शासकीय हाईस्कूल में देखने को मिला है। वहाँ स्कूल में पदस्थ अतिथि शिक्षक अजीत कौरव ने निजी ख़र्चे पर स्कूल की 25 छात्राओं को ठंड से बचाव के लिए स्वेटर वितरित की। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षको द्वारा विद्या की देवी माँ सरस्वती के चित्र का पूजन कर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षको का स्वागत छात्र छात्राओं ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्य सतीश नाईक ने कहा कि अतिथि शिक्षक अजीत कौरव द्वारा छात्राओ को ठंड से बचाव हेतु स्वेटर का वितरण अनुकरणीय कार्य है। कार्यक्रम का मंच संचालन विद्यालय की माध्यमिक शिक्षक श्रीमती संगीता मेहरा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य संजय सोनी , संजय जायसवाल , प्रधान पाठक श्रीमती पुष्पा कोरी , बालचंद जाटव, शरद गुप्ता श्रीमती शिखा श्रीवास्तव ,निखिल कटारे, श्रीमती आरती कहार , अमित नागवंशी ,अमित रजक सहित छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मे प्राचार्य सतीश नाईक ने आभार व्यक्त किया।

Aditi News

Related posts