30.1 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

साईंखेड़ा, सी एम राइज विद्यालय में 1 घण्टे होता है अंग्रेजी का नवाचार  

सी एम राइज विद्यालय में 1 घण्टे होता है अंग्रेजी का नवाचार

गाडरवारा। विकास खण्ड साईंखेड़ा के सी एम राइज विद्यालय में एक अनोखा प्रयोग शुरू किया गया। विद्यार्थियों के अंदर अंग्रेजी भाषा को लेकर झिझक दूर करने के लिए शुक्रवार को दोपहर बारह बजे से एक बजे के बीच एक घण्टा केवल अंग्रेजी में बातचीत करने का नवाचार किया गया। जैसे ही इंग्लिश ऑवर की बेल बजी सभी शिक्षक और विद्यार्थियों के बीच अंग्रेजी में वार्तालाप की होड़ सी आरम्भ हो गई। ज्ञात हो कि विद्यार्थियों को अंग्रेजी विषय को लेकर भय और झिझक होने से अंग्रेजी में कम अंक आते हैं। इस कमी को दूर करने संस्था के माध्यमिक शिक्षक मनीष शंकर तिवारी द्वारा अंग्रेजी भाषा को उन्नत करने यह नवाचार शुरू किया गया जिसे संस्था प्राचार्य चंद्रकांत विश्वकर्मा सहित समस्त शिक्षकों द्वारा पूरे उत्साह के साथ समर्थन और सहयोग दिया गया।शाला नायक ज्योति प्रजापति ने बताया कि यह नवाचार हम विद्यार्थियों के मन से अंग्रेजी का डर दूर कर देगा। इस नवाचार में भानुप्रताप राजपूत, अखिलेश मेहरा, भागीरथ प्रसाद, विद्या विश्वकर्मा, सोनू बुधौलिया, आकाश उपाध्याय, मोनिका राय, पूनम बसेडिया, मनोहर पटेल, भवन्त मेश्राम, आलोक दुबे, सरदार राजपूत आदि सक्रिय रहे।

Aditi News

Related posts