32.1 C
Bhopal
April 30, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर, 3 जुआडी गिरफ्तार, शातिर फड़बाज सावन जाट की तलाश, नगदी रुपए , 2 मोबाईल एवं 5 दुपहिया वाहन जप्त

3 जुआडी गिरफ्तार, शातिर फड़बाज सावन जाट की तलाश, नगदी रुपए , 2 मोबाईल एवं 5 दुपहिया वाहन जप्त

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में ंअति. पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर श्री प्रदीप कुमार शिण्डे एवं उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुश्री आकांक्षा उपाध्याय के मार्ग दर्शन में थाना बरेला की टीम द्वारा 3 जुआडियो को जुआ हुये रंगे हाथ पकडते हुये 2 हजार 460 रूपये दो मोबाइल एवं मौके से 5 बाइक जप्त की गई है।

थाना प्रभारी बरेला श्री जितेन्द्र पाटकर ने बताया कि दिनांक 9-9-23 की शाम विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि चौकी गौर अंतर्गत मरघटाई रेल्वे लाईन के पास जमतरा में कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपये की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान जमतरा मरघटाई रेल्वे लाईन के पास दबिश दी गई जहां कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रूपये पैसों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते घेराबंदी कर 3 जुआरियों को पकड़ा गया नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम क्रमशः दिलीप राय निवासी शिवमंदिर गंगासागर रोड मदनमहल, आशीष जाट निवासी कंजड़ मोहल्ला बेलबाग, मनोज उर्फ गोलू यादव निवासी जमतरा बताये आरोपियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते एवं नगद 2 हजार 460 रूपये , 1 ओप्पो एवं 1 सेमसंग कम्पनी के मोबाइल, स्कूटी क्रमांक एमपी 20 एस डब्ल्यु 2372, स्कूटर जूपिटर टीव्हीएस न्यू गाड़ी नीले रंग की , स्कूटी एमपी 20 एस जेड 8542 , एक्सिस ग्रे रंग क्रमांक एमपी 20 जेट ए 9307 , रेड ब्लैक कलर की बुलेट इनफील्ड मोटर सायकल न्यू बिना नम्बर की , एक पीले रंग की पन्न्नी एव कपड़े का थैला जप्त करते हुये पूछताछ करने पर सावन जाट उम्र 34 वर्ष निवासी कंजर मोहल्ला बेलबाग जबलपुर द्वारा जुआ फड़ का संचालन करना एवं नाल में 5 प्रतिशत कमीशन लिया जाना बताते हुये बताये कि साथ में 2-3 जुआरी और भी थे जो फरार हो गये हैं जुआडियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट एवं 109 भादवि के तहत कार्यवाही की गई।

उल्लेखनीय भूमिका-जुआरियों केा पकड़ने में गौर पुलिस चौकी प्रभारी विपिन तिवारी, सहायक उप निरीक्षक सोमनाथ अहिरवार, सहायक उप निरीक्षक मनीष जाटव, प्रधान आरक्षक पुष्पेन्द्र, आरक्षक मुकेश डेहरिया की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts