30.1 C
Bhopal
May 4, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

जबलपुर,पिछले 05 दिनों में थाने लाये गये 621 दुपहिया वाहन

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह ने थानों की चीता एवं पैट्रोलिंग मोबाईलों को दिया टास्क

शिफ्ट में बिना नम्बर, अमानक नम्बर, मॉडीफाई सायलेंसर तेज आवाज वाले 1-1 दुपहिया वाहन को पकड़कर लायेंगे थाने

पिछले 05 दिनों में थाने लाये गये 621 दुपहिया वाहन

सभी के विरुद्ध की गई वैधानिक कार्यवाही, डलवाए गए निर्धारित प्रारूप में नंबर, निकलवाए गए तेज आवाज वाले मॉडिफाई साइलेंसर

 

 

*प्राय: पाया गया है दुपहिया बिना नंबर / अमानक नंबर में सवार आरोपियों के द्वारा अपराधिक घटनाएं घटित की जाती हैं जिसे ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा शहर कें थानों में तैनात सभी चीता एवं पैट्रोलिंग मोबाईलों को आदेशित किया गया है कि अपनी शिफ्ट में भ्रमण के दौरान बिना नम्बर, अमानक नम्बर के साथ-साथ मॉडीफाई सायलेंसर तेज आवाज वाले 1-1 दुपहिया वाहन को पकड़कर थाने लायेंगे, थाने में ड्यूटी अधिकारी के द्वारा वाहनों के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

 

आदेश के परिपालन में दिनॉक 1-2-24 से 5-2-24 की रात्रि 10 बजे तक थानों की चीता एवं पैट्रोलिंग मोबाईलो के द्वारा बिना नम्बर, अमानक नम्बर, मॉडीफाई सायलेंसर तेज आवाज वाले 621 दुपहिया वाहन थाने लाये गये, सभी के विरूद्ध नियमानुसार चालानी कार्यवाही करते हुये थाने लाये गये वाहनो में निर्धारित प्रारूप में नम्बर डलवाये गये तथा मॉडीफाई सायलेंसर निकलवाये गये।

Aditi News

Related posts