37.1 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,हंसी मजाक पर हुये विवाद के चलते कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या करने वाला फरार आरोपी जंगल में घेराबंदी कर चंद घटों में पकड़ा गया

हंसी मजाक पर हुये विवाद के चलते कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या करने वाला फरार आरोपी जंगल में घेराबंदी कर चंद घटों में पकड़ा गया

थाना पाटन में दिनांक 21-9-23 को श्रीमती राजकुमारी पाल उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम पिपरिया मडवा पाटन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपनी 2 बेटियों एवं पति चैन सिंह पाल के साथ रहती है दिनाक 20-9-23 की रात लगभग 9 बजे पति चैन सिंह पाल ने घर आकर बताया कि थोड़ी देर पहले धरमदास उर्फ कुटटल से हसी मजाक में मेरा विवाद हो गया था जो मुझसे कह रहा था कि तुझे देख लूगा, इतनी बात बताकर पति खाना खाकर सो गये थे । दोपहर लगभग 12-30 बजे कल वाली लड़ाई की बात पर धरमदास उर्फ कुट्टल मल्लाह उसके पति चैन सिंह की हत्या करने की नियत से अपने दाहिने हाथ में धारदार कुल्हाडी लेकर आया और उसके घर के सामने खड़े होकर पति का नाम लेते हुये गाली गलोज करते हुये उससे पूछा कि तेरा पति कहां है चैन सिंह का नामो निशान मिटा दूंगा, तभी पति घर से बाहर निकले और बेाले कि गालियां किसे दे रहा है तो धरमदास ने अपने हाथ में ली हुई कुल्हाडी से हमलाकर पति चैन सिंह की गर्दन के पास चोट पहॅुचा दी, पति वहीं घर के सामने स्कूल के पास खाली जगह में गिर गये पति के जबड़े में चोट आ गयी, कुल्हाडी मारने के बाद धरमदास वहां से भाग गया पति चैन सिंह को इलाज हेतु शासकीय अस्पताल पाटन लाये जहां डाक्टर ने चैक कर पति चैन सिंह पाल उम्र 41 वर्ष को मृत घोषित कर दिया, धरमदास उर्फ कुट्टल मल्लाह ने धारदार कुल्हाडी से हमलाकर उसके पति की हत्या कर दी है।

 

घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) के निर्देश पर एसडीओपी पाटन श्री लोकेश डाबर, एफएसएल अधिकारी डॉक्टर नीता जैन पहुंचे।

 

वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफ.एस.एल. टीम की उपस्थति में पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये रिपोर्ट पर धारा 294, 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा पतासाजी करते हुये आराोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा, एसडीओपी पाटन श्री लोकेश डाबर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पाटन श्री नवल सिंह आर्य के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।

 

गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये पडरिया के जंगल में दबिश देते हुये धरमदास उर्फ धरमलाल उर्फ कुट्टल मल्लाह उम्र 45 वर्ष निवासी पिपरिया मडवा पाटन को अभिरक्षा मे लेते हुये पूछताछ करते हुये घटना में प्रयुक्त कुल्हाडी एवं घटना के वक्त पहने हुये कपडे निशादेही पर जप्त करते हुये प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर दिनॉक 23-9-23 को मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

 

*उल्लेखनीय भूमिका-* हत्या करने वाले आरोपी को ंचंदघटों में पकडने में थाना प्रभारी पाटन श्री नवल सिंह आर्य के नेतृत्व मे उप निरीक्षक आकाश साहू, प्रधान आरक्षक दरशरथ, आरक्षक रवि, अमित, प्रकाश, प्रदीप, संजय एवं मोहन की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts