34.5 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा आयोजित ,साईंखेड़ा एवं चीचली ब्लॉक के अनेक छात्र छात्राएँ हुए शामिल  

जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा आयोजित

साईंखेड़ा एवं चीचली ब्लॉक के अनेक छात्र छात्राएँ हुए शामिल

गाडरवारा। जवाहर नवोदय विद्यालय की 6 वी कक्षा में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा का आयोजन बीते शनिवार को सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों पर किया गया । उक्त परीक्षा में सत्र 2023-24 अंतर्गत 5 वी में पढ़ने वाले बच्चे शामिल हुए । विदित हो कि उक्त परीक्षा के लिए क्षेत्र के साईंखेड़ा ब्लॉक के छात्र छात्राओं के लिए बनाये गए परीक्षा केंद्र शासकीय सीएम राइज विद्यालय साईंखेड़ा में 384 में से 316 एवं बीटीआई स्कूल में 421 में से 342 छात्र छात्राएँ परीक्षा में शामिल होंगे । इसके अलावा इस परीक्षा में चीचली ब्लॉक के छात्र छात्राओं के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्र शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चीचली में 336 में से 271, शासकीय कन्या उ मा विद्यालय गाडरवारा में 264 में से 217 एवं शासकीय आदर्श उ मा विद्यालय गाडरवारा में 279 में से 234 छात्र छात्राओ ने परीक्षा दी । गाडरवारा में परीक्षा केंद्रों बीटीआई स्कूल एवं शासकीय आदर्श उ मा विद्यालय का डीईओ एच पी कुर्मी ने निरीक्षण कर छात्र छात्राओं की उपस्थिति से जड़ी जानकारी ली। विदित हो कि इस परीक्षा हेतु छात्र छात्राओं को परीक्षा केंद्र पर सुबह 10:30 बजे तक रिपोर्ट करना आवश्यक था। सुबह मौसम खराब एवं बारिश होने के चलते ग्रामीण क्षेत्रो से छात्र छात्राओं को परीक्षा केंद्रों तक पहुँचने में कठिनाई हुई। सभी केंद्रों पर परीक्षा सम्पन्न कराने में नवोदय विद्यालय से नियुक्त आब्जर्वर, केंद्र अध्यक्ष , सहायक केंद्र अध्यक्ष एवं पर्यवेक्षकों की अहम भूमिका रही।

Aditi News

Related posts