30.1 C
Bhopal
May 4, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

करेली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लगभग 2 लाख 40 हजार रूपये कीमत का 24 ग्राम स्मैक सहित दो आरोपी गिरफ्त में।

नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में “आपरेशन प्रहार” के तहत थाना करेली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लगभग 2 लाख 40 हजार रूपये कीमत का 24 ग्राम स्मैक सहित दो आरोपी गिरफ्त में।

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थ के कारोबार में लिप्त सक्रीय अपराधियों के सख्ती से कार्यवाही करने हेतु *”आपरेशन प्रहार”* चलाया जाकर समस्त थाना प्रभारियों को जिले में अवैध मादक पदार्थ का विक्रय व परिवहन के कारोबार में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कर पूर्णतः प्रतिबंधित किए जाने सख्त निर्देश दिये गये हैं।

स्मैक के अवैध कारोबार में लिप्त 2 आरोपी पुलिस गिरफ्त में 2 लाख 40 हजार रूपये कीमत की अवैध स्मैक जप्त :- दिनांक 07/11/2023 को करेली पुलिस टीम को भ्रमण के दौरान बरमान खुर्द से आते समय गोंगावरी तिराहा फोरलेन पर एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। तब उस व्यक्ति पर संदेह होने पर उसे घेराबंदी कर हिकमत अमली के साथ पकडा गया पूछताछ पर उसने अपना नाम रामलखन ठाकुर पिता देवेन्द्र ठाकुर उम्र 35 साल निवासी ग्राम गांगई थाना चीचली का रहने वाला बताया। संदेह उत्पन्न होने से मौके पर उसकी जामातलाशी बारीकी से ली गयी। तो संदेही रामलखन ठाकुर जो पहने हुये फुलपेंट के जेब के अंदर सफेद पारदर्शी पलीथिन की पुड़िया मिली। जिसकी तस्दीक करने पर अवैध मादक पदार्थ 10 ग्राम स्मैक पाऊडर कीमती करीबन 1 लाख रुपये होना पाया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना करेली में अपराध क्रमांक 1055/2023 अपराध धारा धारा 8(c) /21(b) NDPS एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से थाना आने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इसी प्रकार दिनांक 07.11.2023 को ही पुलिस टीम को ग्राम बधुवार रोड हनुमान मंदिर के पीछे एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में खड़ा दिखा संदेही से पूछताछ करने पर घवराते हिचकिचाते हुये अपना नाम भगवानदास उर्फ अभिषेक पिता विष्णुप्रसाद सेन उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम थरेरी थाना पलोहा जिला नरसिंहपुर का रहने वाला बताया जिसका जिसकी विधिवत तलाशी ली गई जिसके जींस पेंट की पीछे जेब से 14 ग्राम स्मैक पाउडर कीमती करीब 1 लाख 40 हजार रूपये की होना पाये जाने से उसको गिरफ्त में लेकर उसके विरूद्ध अपराध क्रमांक 1057/2023 धारा 8(c) /21(b) NDPS एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से थाना आने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आरोपियों की गिरफ्तारी में मुख्य भूमिका-उक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में अति. पुलिस अधीक्षक, नागेन्द्र पटेरिया, एसडीओपी मोनिका तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक, आशीष धुर्वे, उप निरी लालमोहन सिंह दीवान, उनि. प्रिंसी साहू, उनि रूही ज्योतिषी, सउनि शिशुपाल चौधरी, सउनि ओमप्रकाश मालवीय, आरक्षक आसिफ खान, योगेंद्र कुमार, दिनेश केवट, अभिषेक सूर्यवंशी, नीरज डेहरिया की मुख्य भूमिका रही है।

Aditi News

Related posts