19.5 C
Bhopal
December 4, 2024
ADITI NEWS
देशधर्म

करेली,संवत्सर वाचन और पंचांग पूजन का कार्यक्रम संपन्न

भागीरथ तिवारी,करेली 

संवत्सर वाचन और पंचांग पूजन का कार्यक्रम संपन्न

करेली में आज सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा नवीन वर्ष के शुभारंभ के अवसर पर संवत्सर वाचन पंडित शिवनारायण जी द्वारा एवं शशिकांत जी शास्त्री और पंडित राजौरिया जी द्वारा पंचांग पूजन विधिवत कराया गया तत्पश्चात ब्राह्मण सभा के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा पंचांग का वितरण कर्मकांड पंडितों को किया गया।

इस कार्यक्रम में सर्व ब्राह्मण सभा एवं सर्व ब्राह्मण सभा महिला मंडल की उपस्थिति रही।बहुत समय बाद सनातनी परंपरा अनुसार संवत्सर का वाचन किया गया ज्ञात हो जब प्रिंटिंग द्वारा पंचांग नहीं छापे जाते थे तब पुरोहित द्वारा संवत्सर का वाचन किया जाता था और विद्वान पंडित उसको हस्तलिपि करते थे। इस कार्यक्रम को सभी लोगों द्वारा सराहा गया एवं सनातनि परंपरा अनुसार अन्य कार्यक्रम करने का भी अनुरोध किया।

Aditi News

Related posts