31.1 C
Bhopal
May 2, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

सूख रही जीवनदायिनी केन नदी

जितेंद्र दुबे,शाहनगर

सूख रही जीवनदायिनी केन नदी

शाहनगर ।शाहनगर से निकलने वाली जीवनदायिनी केन नदी सूख रही है। जिसका असर भूजल स्तर पर पड़ रहा है जिसका असर भूजल स्तर पर पड़ रहा है। तालाब और हैंडपंप भी सूख रहे हैं, जिससे अंचल सहित शहरी क्षेत्र में पेयजल की समस्या खड़ी हो गई है इसमें से अधिकांश एनीकट में पानी नहीं है। इस नदी के सूखने के कई कारण है। सबसे बड़ी वजह बारिश के पानी को सहेज कर रखने की व्यवस्था नहीं करना है। लेकिन बारिश के पानी को सहेजने के लिए जिला प्रशासन द्वारा किसी तरह की पहल नहीं की गई। यही कारण है कि मार्च-अप्रैल की गर्मी में ही जीवनदायिनी नदियों का जलस्तर कम हो गया है।जल संसाधन विभाग के एस ङी ओ टी आर पटेल का कहना है कि बारिश के पानी को नहीं सहेजना नदियों के सूखने का बड़ा कारण है। पेड़ तो लोग कांट रहे हैं, लेकिन लगा नहीं रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी हम बारिश के पानी को सहेजकर नहीं रखेंगे तो समस्या विकराल हो सकती है।

Aditi News

Related posts