36.1 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

करेली,ग्राम जनौर के पुत्र व बहु बोट देने से वंचित रहे 

भागीरथ तिवारी करेली

ग्राम जनौर के पुत्र व बहु बोट देने से वंचित रहे

करेली। करेली जनपद पंचायत करेली के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत जनौर में अपनी मनमर्जी के कारण रोजगार सहायक व सचिव ग्राम पंचायत भवन कार्यालय में दो से तीन दिन तक नहीं आते हैं l जब मीडिया कर्मियों ने ग्राम पंचायत जनौर पहुंचे तो वहां देखा कि ग्राम पंचायत भवन में नामदेव परिवार निवास कर रहा है यह परिवार गरीवी की स्थिति में है l इस परिवार को न तो प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है और न ही पेंशन का लाभ मिल रहा है l ग्राम पंचायत भवन में पहुंचकर जानकारी ली तो सुखदेव नामदेव उम्र 58 बर्ष ने बताया कि अपने पुत्र व बहू के साथ ग्राम पंचायत भवन में निवास कर रहे हैं सुखदेव नामदेव ने आगे बताया कि हम पिछले 30 सालों से ज्यादा समय से ग्राम जनोर में रह रहे है lपर न हमको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है और न ही हमको पेंशन मिल रही है l ग्राम जनोर में जिनके पास बड़ी संख्या में जमीन है और बड़े-बड़े मकान बने हुए हैं उनको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है l श्री नामदेव ने आगे बताया कि हम अपना गुजर बसर बड़ी मुश्किल से कर रहे हैं खाना पीना हमको आंगनबाड़ी केंद्र की सहायता से मिल जाने के कारण जीवका का चल रही है नामदेव ने रोते रोते आगे बताया कि बार-बार प्रधानमंत्री आवास योजना व पेंशन का आवेदन दिया पर अभी तक कोई सुनाई नहीं हुई है और हम भटकते भटकते इस ग्राम पंचायत भवन में रह रहे हैं l सुखदेव नामदेव ने बताया कि विधानसभा चुनाव में हमारी पुत्र बहू का नाम मतदाता सूची में नाम न होने के कारण वोट नहीं डाल पाए l वी एल ओ की लापरवाही समझ में आई l

Aditi News

Related posts