27.1 C
Bhopal
May 2, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

यूपीएल ने रायपुर के हायर सेकंडरी स्कूल में किया सीएसआर कार्यक्रम 

यूपीएल ने रायपुर के हायर सेकंडरी स्कूल में किया सीएसआर कार्यक्रम

स्कूल के बेहतर प्रबंधन , सुरम्य एवं नैसर्गिक वातावरण, प्रभावी शैक्षणिक कार्य से युक्त बेहतर नवाचारों को दृष्टिगत रखते हुये विद्यालय की सराहना करते हुये किया गया सहयोग।

गाडरवारा। क्षेत्र के शासकीय स्कूलो में हुए बेहतर कार्यो एवं नवाचारों के परिणामस्वरूप अब अशासकीय कंपनियां भी उन स्कूलो को मदद कर उन्हें प्रोत्सहित करने का कार्य कर रही है।जिनमे विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य निर्माण हेतू सकारात्मक एवं बेहतर प्रयास किये जा रहे है इसी दिशा में बीते मंगलवार दिनांक 22 नवम्बर 2023 को क्षेत्र के चीचली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम रायपुर ( चीचली) के शासकीय उ .मा. विद्यालय में भी कुछ ऐसा ही कार्यक्रम विद्यार्थियों की शैक्षिक उन्नति हेतू सम्पन्न हुआ। विद्यालय में सीएसआर योजना के अंतर्गत यूटिलिटी पावरटेक लिमिटेड ने शिक्षा के प्रोत्साहन हेतु विद्यालय को 01 कम्प्यूटर, 01 प्रिंटर ,01 कंप्यूटर टेबिल, 5 प्लास्टिक कुर्सी ,8 सीलिंग पंखे, सहित 02 वाटर कूलर प्रदान किये । इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत यूपीएल के आवासीय प्रबंधक आर पी नाईक द्वारा सरस्वती पूजन के माध्यम से की गई। तदोपरांत विद्यालय की छात्राओ द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में प्राचार्य गजेंद्र कौरव ने कहा कि इस अंचल के लिये छात्रहित में यह उपलब्धि प्रसन्नता की बात है इससे हमारा मनोबल बढ़ा है। इस अवसर पर आर पी नाईक ने कहा कि सीएसआर योजना के तहत हम लोगो ने रायपुर के शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में सामग्री दी है। इस स्कूल में हुए बेहतर नवाचार प्रशंसनीय है। कार्यक्रम में मनीष जैन, विवेक विराट, कृष्णा गौरव, प्रभात गुप्ता एवं पूर्व छात्र सौरभ कौरव सहित विद्यालय के शिक्षक श्री अनिल दुबे,श्री राघवेन्द्र कौरव,श्री बृजेन्द्र भट्ट,श्री सदाशिव गोठिया, श्रीमति आरती मेहरा,श्रीमति मीना एडे,सुश्री नीलमणी ताम्रकार , श्री नीरज कौरव,श्री मति कीर्ति कौरव,श्रीमति मधु कौरव, श्री राजेन्द्र साहू,श्री शिवप्रसाद यादव, सहयोगी श्री नारायण धानक एवं छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मे प्राचार्य श्री कौरव ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Aditi News

Related posts