34.5 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
देशसामाजिक

नरसिंहपुर, बैल बग्घी दोड प्रतियोगिता का आयोजन न हो 

बैल बग्घी दोड प्रतियोगिता का आयोजन न हो

नरसिंहपुर। करेली जिले में शुरू होने बाली बैल बग्घी दौड़ प्रतियोगिता पर रोक लगाने संबंधित ज्ञापन अध्यक्ष, सचिव भारतीय जंतु कल्याण बोर्ड नई दिल्ली , श्रीमती मेनका गांधी जी पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष पीपुल फॉर एनिमल्स नई दिल्ली , कलेक्टर महोदया नरसिंहपुर ,पुलिस अधीक्षक महोदय नरसिंहपुर को महाशिवरात्रि के अवसर पर एवं इसके बाद जिले में होने वाली विभिन्न स्थानों में होने वाली बैल बग्घी की दौड़ प्रतियोगिता पर प्रतिबंध लगाने संबंधी सौंपा ज्ञापन में भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड से नियुक्त मानद पशु कल्याण प्रतिनिधि भागीरथ तिवारी , गोबंश प्रेमी रामकुमार विश्वकर्मा, संजय मेहरा,गोविंद चौरसिया, अभय हिंदुस्तानी ,मनजीत छावड़ा ,शालीकराम राजपूत, आदि ने अपने ज्ञापन में कहा कि बर्ष 2000 से नरसिंहपुर जिले में बेल बग्घी दौड़ प्रतियोगिता के आयोजन पर पूर्व केंद्रीय मंत्री राष्ट्रीय अध्यक्ष पीपल फॉर एनिमल्स श्री मति मेनका संजय गांधी एवं भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के निर्देश पर प्रतिबंध लगाया गया था lपर 23 वर्षों बाद फिर इस प्रतियोगिता पर आयोजन होने की जानकारी प्राप्त हो रही है दिनांक 8 मार्च 2024 को करेली तहसील एवं करेली पुलिस थाना के अंतर्गत रेवा नगर ग्राम पंचायत खेरी महलपुरा के ग्राम रेवा नगर में बैल बग्घी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l बैल बग्घी दौड़ के दौरान के नुकीली हांकनी का उपयोग किया जाता है और प्रतियोगिता स्वास्थ्य परीक्षण भी नहीं किया जाता है l भीषण गर्मी में यह आयोजित किया जाता है पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11 के तहत दंडनीय अपराध है आप से निवेदन है कि जिले में होने वाले इस प्रतियोगिता को प्रतिबंध करने की कृपा करें l

Aditi News

Related posts