35.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर, बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन चलाने पर 620 व्यक्तियों के काटे गये चालान, चार पहिया वाहन चलाने समय सीट बेल्ट धारण न करने वाले 117 चालकों के कटे चालान।

नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में आमजनों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता हेतु वरमान में आयोजित किया गया जागरूकता शिविर, बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन चलाने पर 620 व्यक्तियों के काटे गये चालान, चार पहिया वाहन चलाने समय सीट बेल्ट धारण न करने वाले 117 चालकों के कटे चालान।
उल्लेखनीय है कि विगत दिनांक 20.11.2023 से 10.01.2024 तक चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला अंतर्गत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में बिना हेलमेट धारण कर दो पहिया वाहन चलाने एवं चार पहिया वाहन सवार चालकों द्वारा सीटबेल्ट धारण न करने वालों के विरूद्ध लगातार चालानी कार्यवाही की जा रही है। यातायात नियमों का शत प्रतिशत पालन करने एवं अपने एवं अपनी परिवार की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये यातायात नियमों का पालन करने एवं दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करने हेतु आमजनों करे जागरूक किया जा रहा है।
वरमान में आयोजित किया गया जागरूकता शिविर :- उल्लेखनीय है कि यातायात नियमों के पालन सुनिश्चित करने एवं हेलमेट एवं सीट बेल्ट के प्रति जागरूकता हेतु जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है इसी क्रम में पूर्णिमा के अवसर पर जिले के वरमान घाट में बहुत अधिक संख्या में श्रधालुओं का आना होता है जो दो पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहनों से आते है उनके जागरूकता लाने हेतु यातायात पुलिस की टीम द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया एवं आमजनों को यातायात नियमों, दो पहिया वाहन चलाते समय हलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट धारण करने हेतु समझाईस दी गयी है।
यातायात नियमों का पालन न करने पर चालकों के काटे गए चालान :- जिले में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत दो पहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट धारण न करने पर 620 चालकों के चालान काटे गये जिनसे 188400 रूपये समन शुक्ल वसूल किया गया है, इसी प्रकार चार पहिया वाहन चलाकों द्वारा सीट बेल्ट धारण न करने पर 117 चलकों के चालान काटे जिनसे 58500 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया है।

Aditi News

Related posts