30.1 C
Bhopal
May 7, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

प्रेक्षक ने गाडरवारा के मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

प्रेक्षक ने गाडरवारा के मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

गाडरवारा। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से विधानसभा निर्वाचन के लिए गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र में तैयारियां जोरों पर है। गत दिवस भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले की गाडरवारा एवं तेन्दूखेड़ा विधानसभा के लिए नियुक्त प्रेक्षक श्री देवकृष्ण तिवारी (आईएएस) ने गाडरवारा नगर के मतदान केन्द्रों 95, 96, 97, 98, 99, 105, 106 एवं 134 का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्रों पर उपलब्ध व्यवस्थाओं का अवलोकन किया एवं केंद्र में मतदाताओ व मतदान दल के सदस्यों को बेहतर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने लंबित कार्यो को 2 दिवस के भीतर पूर्ण कराने के निर्देश नपा सीएमओ जयश्री चौहान को दिए। उन्होंने कहा कि केंद्र पर मतदान प्रतिशत अधिक से अधिक हो इस हेतु समस्त बीएलओ बेहतर कार्य करें । उंन्होने कहा कि केंद्रों पर बुजुर्ग, दिव्यांग लोगों को निर्वाचन के लिए विशेष सुविधायें मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध कराई जायें एवं बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए एक सहायक भी नियुक्त किया जाये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बीएलओ से मतदाता सूची में जोड़े एवं काटे गये नामों की भी जानकारी ली। निरीक्षण के समय नपा सीएमओ जयश्री चौहान सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Aditi News

Related posts