19.1 C
Bhopal
December 3, 2023
ADITI NEWS
सामाजिक

सड़क पर बने खुले चैंबर दुर्घटनाओं को दे रहे बुलावा,

सड़क पर बने खुले चैंबर की मंजिल यमलोक तक

गाडरवारा। कहते है अकाल मृत्यु पर किसी का बस नही चलता बस वह तो निमित्त लेके आती है। एसे ही निमित्त के द्वार गाडरवारा में कई वार्डों में खुले हुए है जिनकी यमराज से सीधी सेटिंग है। यह सेटिंग स्थानीय राजीव वार्ड की एमपीईबी कॉलोनी तथा जगदीश वार्ड एवं अन्य कई वार्डो में देखने को मिल रही है । जहां छोटी नाली से लेके नालों में एसे मौत के सौदागर बने खुले चैंबर मिल जायेगे। ऐसा ही एक खुला चेंबर मेन रोड के रास्ता में है जो सीधा हाइवे को जोड़ता है। वैसे मेन रोड पर नाला बने महीनों बीत गए पर यह खुला चेंबर का स्थान अभी तक खाली पड़ा हुआ है। आपको बता दे यह मेन रोड सड़क जिससे प्रतिदिन हजारों की संख्या में कालेज और स्कूल जाने वाले विद्यार्थी बच्चों का आवागम होता है। बाबजूद इसके इस नाली का निमार्ण विगत महीनों पूर्व हो चुका है बनने के बाद ठेकेदार द्वारा पक्के करने के लिए डाली गई मिट्टी को भी हटाया नही गया है। इस नाली पर नगर पालिका के इंजीनियर की कार्यकुशलता को देखिए कि जो उन्होंने इस मेन रोड की नाली पर बीच में ही चेंबर प्वाइंट निकलवाया है। जबकि सड़क के दूसरी ओर से घाटी से आवागमन होता है उसके अंतिम छोर पर ही यह चेंबर प्वाइंट निकला है। जिसे महीनों पूर्व नाला बनने के बाद भी खुला छोड़ा गया है। नही ही कोई बोर्ड लगाया गया है। जो सरासर नियमों को ठेंगा दिखा रहा है। शायद नगर पालिका को किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है। और यह चेंबर इतना खतरनाक है की अगर कोई अचानक घाटी से उतारते समय देख न पाए तो वह नगर पालिका के चलते मौत के मुंह में समा जाएगा।

वही वार्ड में कई स्थानों पर महीनों और सालों से चेंबर लगे ही नही है। अब ईश्वर ही मालिक है जिसके कारण मौत के कुएं से रोज बचकर वार्ड वासी सहित स्कूल- कालेज के बच्चे निकल जा रहे है।

Related posts