33.1 C
Bhopal
May 8, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

तेन्दूखेडा पुलिस को सफलता, एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में फरार आरोपी पुलिस गिरफ्त में, आरोपियों से जप्त की गयी थी 4 लाख मूल्य की 40 ग्राम अवैध स्मैक

नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना तेन्दूखेडा पुलिस को सफलता, एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में फरार आरोपी पुलिस गिरफ्त में, आरोपियों से जप्त की गयी थी 4 लाख मूल्य की 40 ग्राम अवैध स्मैक।

पुलिस अधीक्षक, नरसिंहपुर अमित कुमार के निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे “आपरेशन प्रहार” के तहत कार्यवही करते हुए थाना तेन्दूखेडा पुलिस द्वारा दिनांक 30.09.2023 को ग्राम सुन्हेटी तिराहा, गाडरवारा रोड, तेन्दूखेड़ा मे आरोपी रवि पिता कलीराम कुशवाह, उम्र 21 साल, निवासी सिलवानी रोड, वार्ड नंबर 01, उदयपुरा, जिला रायसेन एवं नितिन पिता सीताराम ठाकुर, उम्र 20 साल, निवासी सिलवानी रोड, वार्ड नंबर 01, उदयपुरा, जिला रायसेन के कब्जे से लगभग 4 लाख कीमत की 40 ग्राम स्मैक जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध 416/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट कायम कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।

गिरफ्तारी के उपरान्त दिनांक 01.10.2023 को पुलिस अभिरक्षा में रहते हुए उक्त दोनों आरोपी हथकडी से हाथ निकलकर फरार हो गये थे। आरोपियों के फरार होने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार द्वारा डियूटी में तैनात पुलिस कर्मचारियों द्वारा लापरवाही बरतने पर प्रधान आरक्षक मनोहर बुदेला, आरक्षक प्रदीप धुर्वे एवं आरक्षक अवधेश लोधी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर पुलिस लाईन संवद्ध किया जाकर जाच आदेशित की गयी है।

*फरार आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु गठित की गयी थी विशेष पुलिस टीम :-* फरार आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार द्वारा तत्काल विशेष पुलिस टीम का गठन किया जाकर आरोपियों को गिरफ्त में लेने हेतु निर्देश दिए गए थे। गठित की गयी टीम द्वारा आस-पास के जिलों में तकनीकी माध्यम एवं मुखबिरों के माध्यमों से जानकारियां एकत्रित की गयी जिस पर जानकारी मिली कि उक्त दोनों फरार आरोपी उदयपुरा से गुजरात की ओर भागने वाले है, सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम द्वारा आरोपियों का पीछा किया गया एवं बाडी टोल नाके के पास गिरफ्त में लेने में सफलता प्रापत हुयी।

*आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में मुख्य भूमिका :-* पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में अति. पुलिस अधीक्षक, नगेन्द्र पटेरिया एवं प्रभारी एसडीओपी तेन्दूखेडा, रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी, निरीक्षक उमेश तिवारी, उनि गौरव नेमा, प्रधान आरक्षक कुलदीप, आरक्षक राजेश बागरी, आरक्षक नारायण मरावी, आरक्षक बहादुर कुशवाहा, आरक्षक सुदीप धाकड की मुख्य भूमिका रही है।

Aditi News

Related posts