जितेंद्र दुबे शाहनगर
पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च
शाहनगर । अगामी लोकसभा सभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को शाहनगर में सीआरपीएफ व पुलिस के जवानों ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकालकर सुरक्षा का संदेश दिया। इस अवसर पर नगर के मुख्यमार्गों मे शाहनगर थाना प्रभारी रजनी शुक्ला के नैत्त्रत्व में चलकर कस्बा का भ्रमण किया। एवं व्यापारियों और आम जनता को सुरक्षा व शांति व दायित्व का भरोसा दिलाया गया साथ ही शाहनगर मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों मे भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने को पुलिस बल तत्पर है। थाना प्रभारी रजनी शुक्ला ने बताया की की अगामी लोकसभा चुनाव में खलल डालने वाले असामाजिक तत्वों की सतत निगरानी की जा रही है। ऐसे लोगों को प्रतिबंधित कर के भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने का पूरा प्रयास रहेगा ।