24.5 C
Bhopal
December 7, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

चीचली में सामाजिक युवा परिवर्तन संगठन,अहिरवार समाज संघ भारत एवम संत रविदास सेवा समिति ने मनाई अंबेडकर जयंती

चीचली। अहिरवार समाज संघ भारत, संत रविदास सेवा समिति नरसिंहपुर, सामाजिक युवा परिवर्तन संगठन एक मंच के तत्वाधान में अंबेडकर जयंती चीचली में बड़े ही उत्साह के साथ 14 अप्रैल 2024 दिन रविवार को मनाई गई। जिसमें नरसिंहपुर जिले से हजारों  की संख्या में सामाजिक लोग महिला पुरषों वी बच्चों  के साथ भारी  संख्या में उपस्थित हुए। नगर चीचली के मुख्य मार्ग से रैली निकाल कर यह चल समारोह अंबेडकर भवन पहुंचा जन्हा अंबेडकर भवन में मंचीय कार्यक्रम 12:00 बजे से समय दोपहर 3:00 तक चला । जिसमें जिले के अतिथियों मैं मुख्य अतिथि  महेश प्रसाद चौधरी रिटा.DIG, प्रेमनारायण अहिरवार संभागीय अध्यक्ष जबलपुर,कार्यक्रम की अध्यक्षता:-  एम. आर. चौधरी , विधि प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अ. स. स. नरसिंहपुर,विशिष्ट अतिथि :- सम्माननीय आरपी चौधरी, सेवानिवृत्ति TI एवं संत रविदास सेवा समिति जिला अध्यक्ष नरसिंहपुर सम्मानीय श् ओ.पी.कौशिक जी सेवानिवृत्त DFO एवं संरक्षक संत रविदास सेवा समिति नरसिंहपुर कार्यक्रम संयोजक सम्मानीय श्री श्याम सिंह चौहान( उद्यमी ) शिवम बायोटेक गाडरवारा  सम्माननीय श्री विनोद कुमार मांडले संरक्षक अ. स. स. नरसिंहपुर एवं संत रविदास सेवा समिति जिला उपाध्यक्ष नरसिंहपुर विशेष अतिथि  सम्माननीय हीरालाल अहिरवार जिला अध्यक्ष अ. स. स.नरसिंहपुर ,योगेंद्र जाटव जी समाजसेवी तेंदूखेड़ा ,राजा जाटव समाजसेवी तेंदूखेड़ा ,प्रीतम अहिरवार कार्यवाहक जिला अध्यक्ष नरसिंहपुर प्रदीप अहिरवार संभागीय सचिव अ. स. स.जबलपुर श्रमेश्वर खेमरिया संचालक युवराज इंडस्ट्रीज गाडरवारा टीकाराम पटेल समाजसेवी गाडरवारा, मुकेश चौधरी लेखक साहित्यकार करेली सतीश जाटव करेली कृष्णकांत भंडारी युवा समाज सेवी आमगांव बड़ा कार्यक्रम का संचालन कौशल प्रसाद अहिरवार ने किया ।

Aditi News

Related posts