39.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

तेन्दूखेडा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लगभग 1 लाख 50 हजार रूपये कीमत का 7 किलोग्राम अवैध गांजा जप्त,

नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में “आपरेशन प्रहार” के तहत थाना तेन्दूखेडा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लगभग 1 लाख 50 हजार रूपये कीमत का 7 किलोग्राम अवैध गांजा जप्त, दो आरोपी गिरफ्त में एवं गांजे के अवैध परिवहन में लिप्त 60 हजार कीमती की एक मोटर साईकिल जप्त।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थ के कारोबार में लिप्त सक्रीय अपराधियों के सख्ती से कार्यवाही करने हेतु *”आपरेशन प्रहार”* चलाया जाकर समस्त थाना प्रभारियों को जिले में अवैध मादक पदार्थ का विक्रय व परिवहन के कारोबार में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कर पूर्णतः प्रतिबंधित किए जाने सख्त निर्देश दिये गये हैं।
गांजे के अवैध कारोबार में लिप्त 2 आरोपी पुलिस गिरफ्त में 1 लाख 50 हजार रूपये कीमत का 7 किलोग्राम अवैध गांजा जप्त :-थाना तेन्दूखेडा पुलिस टीम द्वारा भ्रमण के दौरान दूखा गया कि राईस मिल के पास बीकोर कच्चे मार्ग पर दो व्यक्ति एक मोटर साईकिल पर एक बोरी रखे हुये संदिग्ध अवस्था में खडे हुये है। संदेह होने पर पुलिस टीम द्वारा उनका पास जाने का प्रयास किया किंतु दोनों व्यक्ति भागने लगे दोनों को भागता देख पुलिस टीम द्वारा पीछा कर दोनों की घेराबंदी की गयी जिसके परिणाम स्वरूप आरोपियों को गिरफ्त में लेने में सफलता प्राप्त हुयी। उक्त दोनों व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर उन्होने अपना नाम 1- परमहंस कुशवाहा पिता फागू कुशवाहा, उम्र 55 साल, निवासी जंगल अमवा, थाना पटरोना, जिला कुशीनगर, उ.प्र. एवं 2- आशीष पटैल पिता काशीराम पटैल, उम्र 32 साल निवासी, रेस्ट हाउस के पीछे करेली जिला नरसिंहपुर बताया गया देनों के तलाशी लेने पर उनके संयुक्त कब्जे से एक बोरी में रखा हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा लगभग, 1 लाख 50 हजार रूपये कीमत का 7 किलोंग्राम जप्त किया गया है। आरोपियों द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजे के परिवहन में लिप्त एक मोटर साईकिल क्रमांक एम पी 49 एम एल 3394 को भी जप्त किया गया है।
आरोपियों के विरूद्ध दर्ज किया गया है, एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण :- अवैध गांजे के कारोबार में लिप्त दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना तेन्दूखेडा में अपराध क्रमांक 474/2023 धारा 8, 20 (b) ii एनडीपीएस एक्ट कायम किया गया है।
आरोपियों की गिरफ्तारी में मुख्य भूमिका- उक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में अति. पुलिस अधीक्षक, नागेन्द्र पटेरिया, एसडीओपी मधुर पटेरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक, उमेश तिवारी, सउनि अवधेश बघेल, प्रधान आरक्षक कुलदीप सोमकुवंर, आरक्षक राजेश बागरी, आरक्षक बहादुर कुशवाहा, आरक्षक नारायण ठाकुर की मुख्य भूमिका रही है।

Aditi News

Related posts