34 C
Bhopal
May 8, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, विधानसभा निर्वाचन के लिए तहसील कार्यालय में प्रशिक्षण आयोजित

विधानसभा निर्वाचन के लिए तहसील कार्यालय में प्रशिक्षण आयोजित

गाडरवारा। गत दिवस स्थानीय तहसील कार्यालय में विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत गाडरवारा विधानसभा के लिए गठित स्थैतिक निगरानी दल, उड़नदस्ता, वीडियो निगरानी दल एवं व्यय लेखा दल के प्रभारियों, सहायकों एवं समस्त दल सदस्यो का आवश्यक प्रशिक्षण जिला कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के निर्देशन एवं एसडीएम श्रीमती कलावती ब्यारे के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में तहसीलदार सुश्री प्रियंका नेताम ने दलों के सदस्यों को उनके कार्यो की जानकारी देते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए गाडरवारा विधानसभा से सटे दूसरे जिलों की सीमा के ग्रामो पनागर, झिकोली एवं जामगांव में चैक पोस्टें बनाई जाएंगी। विधानसभा निर्वाचन की आचार संहिता कभी भी लग सकती है ऐसी स्तिथि में दलों के सदस्य अलर्ट रहें एवं अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन पूर्ण सक्रियता से करें। बैठक मे मास्टर ट्रेनर डी के पटैल ने प्रशिक्षण देते हुए कहा कि विधानसभा निर्वाचन के लिए गठित टीम निर्वाचन की घोषणा होने के दिनांक से ही अपना कार्य प्रारंभ करेंगे तथा प्रतिदिन अपनी रिपोर्ट निर्धारित प्रपत्र में रिटर्निंग ऑफिसर को प्रस्तुत करेंगे। उक्त टीमें चेक पोस्टों पर भारी मात्रा में नगदी, अवैध शराब, संदेहास्पद वस्तु शस्त्रों आदि की आवाजाही की निगरानी करेगी एवं जांच की समस्त प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जायेगी। प्रशिक्षण में निर्वाचन कार्यालय से अमित कोष्टी, राजेन्द्र विश्वकर्मा, कृष्णकांत दुबे सहित विभिन्न दलों के सदस्य उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts