37.1 C
Bhopal
May 7, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

सांगई में गणित दिवस पर विविध प्रतियोगिताएँ आयोजित 

सांगई में गणित दिवस पर विविध प्रतियोगिताएँ आयोजित

गाडरवारा। बीते शुक्रवार को समीपी ग्राम सांगई की एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में संस्था प्रधानपाठक दशरथ प्रसाद जाटव एवं गणित विषय के माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल ने छात्र छात्राओं को गणित दिवस मनाए जाने से जुड़ी जानकारी दी। कार्यक्रम छात्र छात्राओं के लिए प्रश्नमंच, चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । इन प्रतियोगिताओ में गणित विषय से संबंधित आकृतियां चित्रकला एवं आकर्षक रंगोलियां तैयार कर छात्र छात्राओं ने बनाई। छात्र छात्राओं ने रेखा, रेखाखण्ड, किरण, त्रिभुज,चतुर्भुज, आयत, घन , घनाभ , शंकु ,दंड आलेख आदि की आकृतियां चित्रकला एवं रंगोलियो के जरिये बनाई। प्रश्नमंच में छात्र छात्राओं से गणित विषय से सम्बंधित सूत्र पूछे गए। रंगोली में कु चांदनी कहार ने प्रथम, रेखा केवट ने द्वितीय एवं रश्मि केवट ने तृतीय , चित्रकला में साधना केवट ने प्रथम, पूजा धानक ने द्वितीय एवं रेशमा केवट व आंशी केवट ने तृतीय , प्रश्नमंच में गौरव केवट ने प्रथम, युवराज केवट ने द्वितीय एवं सोनू केवट ने तृतीय स्थान हासिल किया। सभी प्रतियोगिताओ में शामिल बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रतियोगिताओ के आयोजन में सभी छात्र छात्राओं की सहभागिता रही। कार्यक्रम उपरांत सभी ने सुशासन दिवस की शपथ ली।

Aditi News

Related posts