ADITI NEWS
क्राइम

इंदौर,अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

इंदौर। पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र ने इंदौर कमिश्नरेट में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु  “आपरेशन प्रहार” अंतर्गत कड़ी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया हैं। इन निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) श्री राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्राँच) श्री निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री गुरूप्रसाद पाराशर के नेतृत्‍व में क्राइम ब्रांच और थाना तेजाजी नगर की संयुक्‍त टीम ने अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं ब्राउन शुगर की तस्‍करी करने वाले तस्‍कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्‍त हुई थी कि एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ लेकर तेजाजीनगर क्षेत्र के लिमोब्दी नायता मुंडला रोड से तस्करी के लिए जाने वाला है। मुखबिर की सुचना पर क्राईम ब्रांच की टीम एवं थाना तेजाजी नगर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुये मुखबिर के बताये स्थान से महेश पाल उर्फ बंटी पिता श्याम लाल पाल निवासी शिवधाम कॉलोनी  लिंबोदी, तेजाजी नगर इंदौर को घेराबंदी कर पकड़ा। व्‍यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से दो किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं 25 ग्राम  ब्राउन शुगर (कुल मशरूका कीमत करीब दो लाख 90 हजार रुपए) प्राप्‍त हुआ। जिसे विधिवत जब्‍त किया गया।

आरोपी के विरुद्ध थाना तेजाजी नगर पर एन.डी.पी.एस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

Aditi News

Related posts