37.1 C
Bhopal
May 7, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,किन्नर समाज की हिना मौसी ने फहराया तिरंगा

किन्नर समाज की हिना मौसी ने फहराया तिरंगा

वंचित वर्ग को सम्मान प्रदान कर सामाजिक सदभाव स्थापित करना मुख्य उद्देश्य-मुकेश बसेड़िया

गाडरवारा । नगर के वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश बसेड़िया ने वंचित वर्ग को सम्मानित करने के उद्देश्य से स्वतंत्रता दिवस पर आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर किन्नर समाज के मुखिया किन्नर अनीशा मौसी के मुख्य आतिथ्य में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में किन्नर हिना मौसी ने मां विजयासन इंस्टीट्यूट में ध्वजारोहण किया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता किन्नर साहिबा मौसी ने की । तदोपरांत इंस्टीट्यूट के संचालक मुकेश बसेड़िया ने अतिथियों का सम्मान वस्त्र,शाल ,श्रीफल , व तिरंगे से किया । कार्यक्रम में सतत दस वर्षों से स्वास्थ्य शिविरों वैक्सीनेशन सेंटरों ,व आध्यात्मिक आयोजनो में निशुल्क व निस्वार्थ सेवा देने वाली बेटियो को मेडल , ट्राफी , व तिरंगे से सम्मानित किया । उपरोक्त अवसर पर कपिल शर्मा , अनुज शर्मा, कीर्ति विश्वकर्मा, आरती कहार, कीर्ति शर्मा, कीर्ति कोरी, ज्योति कहार, शिवानी शर्मा, समीक्षा शर्मा, कृष्णा दुबे, अनीता कौरव,अन्नू खान, छत्रपाल नोरिया,हलकोरी केवट आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही । उक्ताशय की जानकारी देते हुए मुकेश बसेड़िया ने बताया कि वंचित वर्ग को सम्मान दिलाने के उद्देश्य हेतु पूर्व में भी सफाईकर्मी, कचरागाड़ी संचालक, वृद्धमाता, निराश्रित वृद्धजन,पहाड़ी इलाकों के बनग्राम निवासियों से अपने इंस्टीट्यूट में ध्वजारोहण करवा चुके है ,जिससे समाज मे सामाजिक समरसता के साथ सदभाव, प्रेम व अपनत्व की भावना बनी रहती है ।  उल्लेखनीय है कि मुकेश बसेड़िया विगत अनेक वर्षों से स्वयं के खर्चे पर दुर्गम बनांचल क्षेत्रों में निराश्रित,असहाय वृद्धजनों, की सेवा के साथ अग्नि पीडित परिवारों, की सेवा कर रहे है । अनेक वर्षों से बरसात में पहाड़ी ग्रामो में मच्छरदानी , कंबल व अस्थायी आशियाने के लिए पनी की व्यवस्था, लेखन पठन समाग्री प्रदान कर समाजसेवा में एक मिसाल बन चुके है।

Aditi News

Related posts