35.1 C
Bhopal
May 9, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,मारूति स्विफ्ट कार में अवैध रूप से परिवहन कर ले जायी जा रही 1000 पाव देशी शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त मारूती स्विफ्ट कार जप्त

मारूति स्विफ्ट कार में अवैध रूप से परिवहन कर ले जायी जा रही 1000 पाव देशी शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त मारूती स्विफ्ट कार जप्त, अवैध शराब की तस्करी में लिप्त फरार आरोपी वाहन चालक की तलाश

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी मंे लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एवं एसडीओपी सिहोरा श्रीमति भावना मरावी के मार्ग दर्शन में थाना मझोली की टीम द्वारा अवैध रूपे से परिवहन कर ले जायी जा रही 1000 पाव देशी शराब कीमती लगभग 70 हजार रुपए की एवं परिवहन में प्रयुक्त स्विफ्ट कार जप्त की गयी है।

थाना मझौली में दिनंाक 16-9-22 की रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि पोला तरफ से एक सफेद रंग की मारूती स्विफ्ट कार में अवैध शराब अधिक मात्रा में लाई जा रही है सूचना पर मुखबिर के बताये अनुसार पोला से सुहजनी कच्चे मार्ग पुलिया के पास दबिश दी गई जहंा मुखबिर के बताये अनुसार मारूती स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 20 सीई 7690 आती हुयी दिखी जिसका चालक पुलिस को देखकर तेज गति से भागने का प्रयास किया जिसे रोकने हेतु घेराबंदी की गई, कार चालक पुलिया के पास कार केा छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया कार की तलाशी लेने पर कार की डिग्गी एवं पिछली सीट पर 20 पेटी में 1 हजार पाव देशी शराब कीमती लगभग 70 हजार रुपए की रखी मिली, शराब को परिवहन में प्रयुक्त स्विफ्ट कार सहित जप्त करते हुये कार चालक के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये फरार आरोपी कार चालक की तलाश जारी है।

उल्लेखनीय भूमिका– परिवहन कर ले जायी जा रही अवैध शराब जप्त करने में थाना प्रभारी मझौली श्रीअभिलाष मिश्रा, उप निरीक्षक ऋषभ बघेल, आरक्षक सुमित, अनुज कंषाना की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts