34.5 C
Bhopal
May 11, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

नरसिंहपुर, 1475 किलोग्राम महुआ लाहन व 24 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब जब्त,अवैध मदिरा के 6 प्रकरण दर्ज एवं करेली में 335 किलोग्राम महुआ लाहन व 22 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब जब्त,अवैध मदिरा के 5 प्रकरण दर्ज

1475 किलोग्राम महुआ लाहन व 24 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब जब्त,अवैध मदिरा के 6 प्रकरण दर्ज, 

नरसिंहपुर। कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन व विक्रय के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत गुरूवार को वृत्त नरसिंहपुर के रोंसरा में दबिश दी गई। इस दौरान 1475 किलोग्राम महुआ लाहन (शराब बनाने का कच्चा माल) और 24 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त की गई। जब्त की गई सामग्री का अनुमानित मूल्य 1 लाख 49 हजार 900 रुपये है। अभियान के दौरान अवैध मदिरा से संबंधित 6 आपराधिक प्रकरण दर्ज किये गये। मौके पर 2 गिरफ्तार कर जमानत- मुचलके पर रिहा किया गया। ये प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के प्रावधानों के तहत दर्ज किये गये। जब्त महुआ लाहन के सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया।

335 किलोग्राम महुआ लाहन व 22 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब जब्त,अवैध मदिरा के 5 प्रकरण दर्ज

नरसिंहपुर ।कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन व विक्रय के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत बुधवार को वृत्त करेली के हनुमान वार्ड, कुचबंदिया मोहल्ला एवं ग्राम जोहरिया में दबिश दी गई। इस दौरान 335 किलोग्राम महुआ लाहन (शराब बनाने का कच्चा माल) और 22 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त की गई। जब्त की गई सामग्री का अनुमानित मूल्य 35 हजार 700 रुपये है। अभियान के दौरान अवैध मदिरा से संबंधित 5 आपराधिक प्रकरण दर्ज किये गये। ये प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के प्रावधानों के तहत दर्ज किये गये। जब्त महुआ लाहन के सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया।

Aditi News

Related posts