33.1 C
Bhopal
May 8, 2024
ADITI NEWS
क्राइमसामाजिक

आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 41(1-4) 379,34 भादवी के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया

जिला पुलिस मुंगेली
◾अवैध रूप से सागौन लकड़ी तस्करी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में मुंगेली पुलिस को मिली सफलता
◾आरोपी सुनील श्रीवास एवं मंगल जायसवाल को लोरमी पुलिस ने किया गिरफ्तार
◾आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में सागौन लकड़ी किया गया जप्त
◾थाना लोरमी में अपराधियों के विरुद्ध धारा 41(1-4) 379,34 भादवी का प्रकरण दर्ज
——०——-
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 29.10.2022 को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पैजनिया से अवैध सागौन लकड़ी को कुछ व्यक्ति अपने पिकअप में भरकर लोरमी के रास्ते पंडारिया की ओर जा रहे हैं, की सूचना पर लोरमी पुलिस द्वारा पिकअप का पीछा करते हुए ग्राम शारधा में नाकाबंदी कर आरोपियों के पिकअप को रोककर आरोपियों के कब्जे से सागौन लकड़ी जिसमें 100 नग पल्ला,10 नग चौखट, 6 नग पाटी बरामद किया गया एवं आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 41(1-4) 379,34 भादवी के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक बुधराम साहू, सहायक उप निरीक्षक नरेश साहू, प्रधान आरक्षक कुमार भगत, नोखेलाल, आरक्षक देवीचंद नवरंग, शिव शंकर गोयल, अजय बंजारे, लीलक साहू एवं कुलदीप सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Aditi News

Related posts