35.1 C
Bhopal
May 9, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

आर.ए.एफ की एक टीम द्वारा जबलपुर के संवेदनशील क्षेत्र की जानकारी हेतु किया जा रहा पैदल भ्रमण

आर.ए.एफ की एक टीम द्वारा जबलपुर के संवेदनशील क्षेत्र की जानकारी हेतु किया जा रहा पैदल भ्रमण

असिस्टेंड कमाण्डेंट श्री आर.पी. चौधरी ने बताया कि आर.ए.एफ का हैड क्वाटर भोपाल में है, जहॉ 4 आर.ए.एफ. की कम्पनियॉ है। जो राज्य सरकार की मांग पर केन्द्र सरकार द्वारा राज्य को ड्यूटी हेतु उपलब्ध करायी जाती है। एक कम्पनी मे लगभग 222 अधिकारी, कर्मचारी होते है,। आर.ए.एफ की ‘‘ ए ’’ कम्पनी का एक प्लाटून जिसमें 50 का बल है जबलपुर जिले की संवदेनशील क्षत्रों का आंकलन करने के लिये जबलपुर आया हुआ है, जो जबलपुर में 7 दिन रूक कर जबलपुर शहर एवं ग्रामीण थाना क्षेत्रों के संवेदनशील क्षेत्र में भ्रमण कर भौगोलिक स्थिति एवं संवेदनशीलता का आंकलन करेंगे। जबलपुर जिले को संवेदनशील जिले की श्रेणी मे रखा गया है।

आज दिनॉक 15-6-23 को पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) के निर्देशन में थाना ओमती एवं बेलबाग के बड़ी ओमती, भरतीपुर, छोटी ओमती, लकड़गंज फूटाताल, मुमताज बिल्डिंग, घमापुर चौक, क्षेत्र में नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री आर.डी. भारद्वाज, थाना प्रभारी ओमती श्री वीरेन्द्र सिंह पवार, थाना प्रभारी बेलबाग सुश्री प्रियंका केवट के साथ पैदल भ्रमण करते हुये क्षेत्र को जाना पहचाना गया।

आर.ए.एफ. की टीम 7 दिनों तक संवेदनशील थाना क्षेत्रों कें संवेदनशील क्षेत्र में पैदल भ्रमण करते हुये क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति को जानने का प्रयास करेगी ताकि आवश्यकता पड़ने पर त्वरित मौके पर पहुंचकर कार्यवाही कर सके।

Aditi News

Related posts