34.1 C
Bhopal
April 30, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

“‘ऑपरेशन शिकंजा’’ क्राईम ब्रांच एवं तिलवारा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही,2 सटोरिये सट्टा लिखते रंगे हाथ पकड़े गये, नगद 45 हजार 780 रूपये, 5 मोबाईल, तथा चोरी की होने के संदेह में 2 पल्सर मोटर सायकिल जप्त

“‘ऑपरेशन शिकंजा’’ क्राईम ब्रांच एवं तिलवारा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

2 सटोरिये सट्टा लिखते रंगे हाथ पकड़े गये, नगद 45 हजार 780 रूपये, 5 मोबाईल, तथा चोरी की होने के संदेह में 2 पल्सर मोटर सायकिल जप्त

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एवं प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्रीमति अंकिता खातरकर के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना तिलवारा की टीम द्वारा 2 सटोरियों को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकडते हुये 45 हजार 780 रूपये, 5 मोबाईल तथा चोरी के होने के संदेह में 2 पल्सर मोटर सायकिल जप्त की गयी है।

थाना प्रभारी तिलवारा सुश्री सरिता बर्मन ने बताया कि आज दिनॉक 13-7-23 को क्र्राईम ब्रांच केा विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि फारेस्ट नाका के पीछे बजरंग मोहल्ला में कुछ सटोरिये मोबाईल एवं कागज में सट्टा लिखते हुये अवैध लाभ अर्जित कर रहे हैं।
सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं तिलवारा पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से दबिश दी गयी पुलिस को देखकर सट्टा लिख रहे 2 युवक भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकडा गया, नाम पता पूछने पर दोनों ने अपने नाम आदित्य मिश्रा उम्र 24 वर्ष एवं नरेश मल्लाह उम्र 27 वर्ष दोनों निवासी फारेस्ट नाके के सामने बजरंग नगर तिलवारा बताते हुये राजू मल्लाह (बटलर) के कहने पर 300 रूपये प्रतिदिन की मजदूरी पर सट्टा लिखना स्वीकार किये। कब्जे में ली हुई पल्सर मोटर सायकिल मोटर सायकिल क्रमंाक एमपी 20 एन वाय 0646 ,एवं पल्सर क्रमंाक एमपी 20 एनजे 5709 दोनों काले रंग की के दस्तावेज मांगे गये जो पास मे न होना बताये, चौरी की होने के संदेह में दोनों पल्सर मोटर सायकिल एव कब्जे से 5 टच स्क्रीन मोबाईल, नगद 45 हजार 780 रूपये सट्टा पट्टी जप्त करते हुये सटोरियों के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट एवं 109 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये दोनों पल्सर मोटर सायकिल के सम्ंबंध में सघन पूछताछ जारी है।

*उल्लेखनीय भूमिका-* सटोरियों को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकडने क्राईम बा्रंच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, अशोक मिश्रा, प्रधान आरक्षक सादिक अली, नीरज तिवारी,, अमित श्रीवास्तव, प्रभात परिहार, मानस उपाध्याय, हरिशंकर गुप्ता, संतोष दीक्षित, अरविंद श्रीवास्तव, तथा थाना तिलवारा के उप निरीक्षक आर. एस यादव, प्रधान आरक्षक अशोक सिंह, धर्मेन्द्र सोनी, उमेश रजक, आरक्षक दारा सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts