40.1 C
Bhopal
May 4, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

“ऑपरेशन शिकांजा’’ शातिर नकबजन सतेन्द्र बर्मन एवं जेवर गिरवी रखने वाला जीजा गिरफ्तार,चुराये हुये 4 लाख रूपये कीमती सोने चांदी के जेवर एवं मोबाईल जप्त

“ऑपरेशन शिकांजा’’ शातिर नकबजन सतेन्द्र बर्मन एवं जेवर गिरवी रखने वाला जीजा गिरफ्तार,चुराये हुये 4 लाख रूपये कीमती सोने चांदी के जेवर एवं मोबाईल जप्त

* एस.एस.पी. श्री तुषारकांत विद्यार्थी द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों को लूट, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ कर पूर्व में घटित हुई सम्पत्ति सम्बंधी घटनाओं में माल मशरूका की बरामदगी के दिये गये हैं निर्देश*

चुराये हुये 4 लाख रूपये कीमती सोने चांदी के जेवर एवं मोबाईल जप्त

*अपराध जिनमें गिरफ्तारी की गयी:-*

थाना अधारताल इस्तगासा क्रमांक 01/23 धारा 41(1-4) जाफौ./457,380,411 भा.द.वि.

थाना अधारताल अपराध क्र. 559/23 धारा 457,380 भादवि

थाना माढोताल क्रमंाक 352/23 धारा 457,380 भादवि

थाना गोहलपुर अपराध क्रमंाक 289/23 धारा 380 भादवि

थाना पनागर अपनाध क्रमंाक 427/23 धारा 457,380 भादवि

*नाम पता गिरफ्तार आरोपी:–*

1. सतेन्द्र बर्मन पिता स्व. बेड़ीलाल बर्मन उम्र 30 साल निवासी ग्राम गुर्दा थाना अधारताल

 

2. संदीप कोरी पिता लल्लू कोरी उम्र 30 साल निवासी ग्राम गुर्दा थाना अधारताल

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को द्वारा लूट, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।

 

आदेश के परिपालन मे अति.पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला(भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अधरताल श्री शैलेष मिश्रा के नेतत्व में शातिर नकबजन एवं जेवर गिरवी रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर चुराये हुये 4 लाख रूपये कीमती सोने चांदी के जेवर एवं मोबाईल जप्त किये गये है।

 

थाना अधारताल में दिनॉक 11-5-23 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि महाराजपुर में हनुमान मंदिर बावली के पास एक व्यक्ति खडा है जो बहुत ही कम कीमत मे जेवर बेचने की बात कर रहा है। सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से महाराजपुर में हनुमान मंदिर बावली के पास दबिश दी गयी जहॉ मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति खडा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया, जिसने पूछताछ पर अपना नाम सतेन्द्र बर्मन पिता स्व. बेड़ीलाल बर्मन उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम गुर्दा थाना अधारताल बताया, तलाशी लेने पर जेब मंे जेवर रखे हुये मिला जिसके सम्बंध मे पूछताछ करने पर कोई संतोषप्रद उत्तर नहीं दिया जेवर चोरी के होने के संदेह पर सतेन्द्र बर्मन को थाना लाया गया एवं सघन पूछताछ की गयी तो पूछताछ करने पर दिनॉक 6/7-5-23 कर रात्रि में पटेल नगर बावली के पास महाराजपुर में तथा पनागर, अधारताल, गोहलपुर, माढोताल में 5-6 घरों में छत के रास्ते से घर में घुसकर सोने चांदी के जेवर एवं मोबाईल चोरी करना स्वीकार स्वीकार करते हुये चुराये हुये कुछ जेवर अपने घर मे छिपाकर रखना एवं कुछ जेवर एवं मोबाईल ग्राम गुर्दा निवासी संदीप कोरी के पास गिरवी रखना बताया।

आरोपी सतेन्द्र बर्मन की निशादेही पर घर के अंदर रखी पेटी से मे छिपाकर रखे सोने का 1 मंगल सूत्र, 10 नग लंबी गुरिया व 24 नग चपड़े वाली गुरिया, 1 मंगलसूत्र लोकेट वाला, चांदी की एक जोड़ पायल, दो नग बच्चों की चूड़ी, एक जोड़ अंगूठा बिछिया, एक नग ब्रसलेट, चार जोड़ बिछिया, दो अंगुठी, एक जोड पायजेब तथा 3 टचस्क्रीन मोबाईल जप्त किये गये।

वहीं जेवर गिरवी रखने वाले संदीप कोरी निवासी ग्राम गुर्दा थाना अधारताल के घर पर दबिश देते हुये संदीप कोरी उम्र 30 वर्ष को अभिरक्षा में लेते हुये आरोपी संदीप कोरी से सतेन्द्र बर्मन द्वारा गिरवी रखे सोने की 2 अंगूठी, 1 जोड़ कान की बाली, एक जोड झुमकी, तीन जोड़ चांदी की पायल, एक रेडमी कंपनी का स्क्रीन टच जप्त किया गया।

 

*उल्लेखनीय भूमिका:–* शातिर चोर एवं चोरी का सामान गिरवी रखने वाले जीजा को गिरफ्तार कर चुराया हुआ मशरूका जप्त करने में थाना प्रभारी अधारताल श्री शैेलेष मिश्रा, उप निरीक्षक भरत सिंह, उप निरीक्षक अनिल कुमार, सहायक उप निरीक्षक मोहन तिवारी, रामसनेह शर्मा , प्रधान आरक्षक हितेन्द्र रावत, आरक्षक राजेश केवट की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts