35.1 C
Bhopal
May 6, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

करेली, नाबालिग बालिका को प्रताड़ित करने वाले के ऊपर कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

रिपोर्टर- भागीरथ तिवारी, करेली

नाबालिग बालिका को प्रताड़ित करने वाले के ऊपर कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

करेली। पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर को पुलिस थाना प्रभारी
थाना करेली के माध्यम से सुभाष वार्ड निवासी एक नाबालिग बालिका को प्रताड़ित करने वालों के उपर विधि संवत जॉच कर कार्यवाही करने के संबंध में ज्ञापन सोपा l लिखित ज्ञापन में जिला महिला जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती प्रीति मिश्रा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र रघुवंशी,सुचिता शर्मा कविता वर्मा प्रमिला शर्मा,प्रेमबती गोंड,राहुल ठाकुर,प्रह्लाद पाठक आदि ने कहा कि दिनांक 08-06-2023 को स्थानीय सुभाष वार्ड करेली में निवासरत लोधी समाज की एक नाबालिग बालिका को करेली के भारतीय युवा मोर्चा के नगर करेली के पदाधिकारी अर्जुन लाम्बा के व्दारा प्रताड़ित कर मारपीट कर धमकी देकर कहा गया कि मुझसे मिलो नही तो यदि आप मुझसे नही मिलती है तो मैं आपके घर में पुलिस अधिकारियों को पहॅुचा दूंगा क्योंकि मैं सत्ताधारी दल के व्दारा नियुक्त एक संगठन का पदाधिकारी हॅू मैं जैसा कहता हॅू वैसा तुम करों । इन सब बातों से प्रताड़ित होकर इस नाबालिग बालिका ने अपने हाथ की नश काट ली थी जिसके कारण उसके हाथ खून निकलने लगा नश काटने के बाद वह अपने शिकायत करने के लिये पुलिस थाना करेली आयी जहॉ से उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करेली पहॅुचाया गया करेली स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार कर गंभीर अवस्था को देखते हुये तुरन्त शासकीय अस्पताल नरसिंहपुर रिफर किया गया चूंकि सत्ताधारी दल पदाधिकारी के व्दारा प्रताड़ित करने को लेकर इस परिवार के उपर मानसिक रूप से दबाब बनाया जा रहा है इस पर कोई शिकायत न करों हमारा कुछ नही होगा । अतः आपसे निवेदन है कि करेली थाना आयी इस नाबालिग बालिका व जिस व्यक्ति के व्दारा प्रताड़ित किया गया है वह भी करेली थाना आया था और इसको बचाने के लिये कुछ पदाधिकारी भी आये थे इन सबकी जॉच कर विधि सम्बत कार्यवाही करते हुये अपराध पंजीबद्ध करने कृपा करें जी । यदि संतुष्टिपूर्वक पुलिस के व्दारा कार्यवाही नही की जाती है तो हम जिला महिला कांग्रेस नरसिंहपुर के पदाधिकारी व सदस्य अपने वरिष्ठ जनो को साथ लेकर आन्दोलन करने के लिये बाध्य रहेगें जी । जिसकी जबाबदारी प्रशासन की होगी । प्रतिलिपि आवश्यक कार्यवाही हेतु सूचनार्थ प्रेषित । अध्यक्ष महोदय राष्ट्रीय बाल आयोग नई दिल्ली अध्यक्ष म0 प्र0 बाल आयोग भोपाल , पुलिस महानिदेशक महोदय , म0 प्र0 शासन भोपाल को भी प्रेषित की गई है l

Aditi News

Related posts