35.1 C
Bhopal
May 6, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

कलेक्टर ने जिला पंचायत में की समीक्षा लंबित कार्य समय पर पूर्ण करने के दिए निर्देश

कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र ने सोमवार को जिला पंचायत कार्यालय पहुंचकर विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय लंबित एवं अपूर्ण कार्य समय पर पूर्ण करें और जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारियों के विरूद्ध कार्य में लापरवाही बरतने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव प्रेषित करें। दिसम्बर माह की कार्ययोजना तैयार कर प्रगतिरत कार्यों के साप्ताहिक रिव्यू के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतवार निर्माण कार्यों में मनरेगा के माध्यम से रोजगार देने की योजना तैयार करें। विगत वर्ष के लंबित व अपूर्ण कार्यों की वर्षवार जानकारी ली और कार्यों की माॅनीटरिंग सुनिश्चित कर आगामी 31 दिसम्बर तक कार्य पूर्ण करने के लिए कहा। साथ ही कार्यों की श्रेणीवार सूची तैयार करने, कार्यस्थल में सत्यापन सहित अमृत व पुष्कर धरोहर के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर श्री मिश्र ने कहा कि विभाग अंतर्गत सभी निर्माण कार्यों में गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करें। निर्माण कार्यस्थल पर संबंधित कार्य का बोर्ड भी लगवाएं। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना अंतर्गत कार्यों की पूर्णता, हितग्राही को प्राप्त किश्त राशि, शेष लंबित कार्य और निरीक्षण कार्यों के बारे में जानकारी ली। साथ ही अधिकारियों को कार्य का अवलोकन कर निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने सामुदायिक स्वच्छता परिसर का बेस्ट माॅडल तैयार करने व साफ-सफाई एवं पानी की उपलब्धता तथा स्वसहायता समूह के माध्यम से संचालन के संबंध में चर्चा की। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों को समय पर पेंशन प्रदान करने के उद्देश्य से ग्राम पंचायतवार डाटा तैयार करने और हितग्राही की पेंशन पात्रता आयु के 6 माह पहले ही आवश्यक कार्यवाही के निर्देश भी दिए।

Aditi News

Related posts