30.1 C
Bhopal
May 11, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

क्राईम ब्रांच एवं थाना अधारताल पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, नशीले इ्रजैक्शन के कारोबार मे लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार

क्राईम ब्रांच एवं थाना अधारताल पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, नशीले इ्रजैक्शन के कारोबार मे लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार

513 नग नशीले इंजैक्शन एवं इंजैक्शन बिक्री के नगद 1240 रूपये जप्त

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ, शराब की तस्करी तथा नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खाण्डेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना अधारताल की संयुक्त टीम द्वारा नशीले इंजैक्शन के कारोबार में लिप्त 2 आरोपियों को 513 नग नशीले इंजैक्शन के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।

थाना प्रभारी अधारताल श्री शैलेष मिश्रा ने बताया कि आज दिनंाक 8-12-22 को क्राइम ब्राच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि नेता कालोनी में सुरेन्द्र आटा चक्की के पास 2 युवक जिसमें एक सिल्वर कलर की टीशर्ट तथा दूसरा मेहरून कलर का अपर पहने हुये है, एक बोरी तथा एक थैला लिये हुये नशीले इंजैक्शन बेचने की फिराक में खडे हैं यदि तुरंत पकडा गया तो काफी मात्रा मे नशीले इंजैक्शन पकडे जायेंगे। सूचना पर तत्काल क्राईम ब्रांच एवं थाना अधरताल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा नेता कालोनी में मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी, पुलिस को देखकर मुखबिर के बताये हुलिये के 2 युवक बोरी एवं थैला लेकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकडा गया, पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम राहुल उर्फ चूसा झारिया पिता राजकुमार झारिया उम्र 32 वर्ष निवासी सुरेन्द्र आटा चक्की के पास नेता कालोनी अधारताल एवं दूसरे ने अपना नाम योगेश श्रेष्ठ पिता हरि श्रेष्ठ उम्र 20 वर्ष निवासी नेता कालोनी अधारताल बताया। दोनों को सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी ली तो थैले एवं बोरी में 445 नग पैकविल इंजैक्शन एवं 66 नग बुप्रेनोरफिन इंजैक्शन इस प्रकार कुल 513 नग नशीले इंजैक्शन एवं ब्रिकी के 1240 रूपये नगद रखे हुये मिले, नशीले इंजैक्शन एवं नगदी रूपये जप्त करते हुये दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 5/13 ड्रग्स एण्ड कन्ट्रोल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त इंजैक्शन कहॉ से और कैसे प्राप्त किये के सम्बंध मे पूछताछ जारी है।

*उल्लेखनीय भूमिका -* 2 आरोपियों को नशीले इंजैक्शन के साथ रंगे हाथ पकडने में उप निरीक्षक अनिल कुमार, प्रधान आरक्षक मोहन सिंह आरक्षक पंकज एवं क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक सादिक अली, आरक्षक जय प्रकाश, राजेश केवट की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts