29 C
Bhopal
May 6, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

गाडरवारा,यूसीमास प्रतियोगिता में नगर के बच्चों ने किया नाम रोशन

यूसीमास प्रतियोगिता में नगर के बच्चों ने किया नाम रोशन

यूसी मास मध्य प्रदेश द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली मेंटल एवं अर्थमैटिक अबेकस की 18 वी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 29 एवं 30 अप्रैल 2023 को इंदौर में आयोजित हुई।

संस्था संचालक नवीन सोनाली चौबे ने सभी पालकों का आभार जताते हुए बताया कि गाडरवारा की ग्लोटच अकादमी से 46 बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में 5 से 13 आयु वर्ग के मध्य प्रदेश के यूसी मास विद्यार्थियों को 8 मिनट में गणित के 200 सवाल जिसमें जोड़ना घटाना गुणा एवं भाग के से जटिल प्रश्नों को लिखित में हल करने का लक्ष्य दिया गया था।इस कठोरतम चुनौती के मध्य नगर के नव निहालोंं ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर महानगरों के वर्चस्व को पार किया ।29 अप्रैल को रात्रि में ही पालकों के मोबाइल नंबर पर एसएमएस के द्वारा एवं यूसी मास की वेबसाइट से रिजल्ट की घोषणा हुई। विजेता एवं मेरिट प्राप्त बच्चों को 30 अप्रैल को रविंद्र नाट्य ग्रह इंदौर में भव्य पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कृत किया गया।उल्लेखनीय है कि इस वर्ष भी नगर के 8 विद्यार्थियों को 3 वर्षीय पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न करने पर यू सी मास की स्नातक की उपाधि भी प्रदान की जाएगी ये विद्यार्थी है।

आदर्श श्री चंद्रशेखर यादव,आर्यन श्री गगन कुशवाहा,चंचल श्री जीवराज राजपुरोहित, अराध्य श्री आनंद पटेल,मनश्वि श्री मधु कांत दुबे, कौशल श्री स्वप्निल सोनी,हर्षित श्री धर्मेन्द्र जाटव,नमन श्री प्रवीण मेहरा।

यू सी मास स्टेट लेवल प्रतियोगिता के प्रतिभागी में से आज घोषित एसएलसी में प्राप्त परिणाम के अनुसार ग्लोटच अकादमी की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया।

6 ट्रॉफी विनर श्रेष्ठ श्री विक्रांत नगरिया,आदर्श श्री चंद्र शेखर यादव,अराध्य श्री आनंद पटेल,आरव श्री कमलेश बोहरे लक्ष्य श्री राहुल परचानी,हर्षित श्री ओमेंद्र साहू मेरिट विनर कौशल सोनी,नमन मेहरा, शुभ चौधरी,अंश कौरव,आरव जैन कंसोलेशन विनर आर्यन कुशवाहा, चंचल राजपुरोहित, तेजस्विनी पटेल, उन्नति जाटव, नैतिक पलोड़, आदर्श सोनी, दिव्यांश तिवारी डेविड राजपुरोहित अनुभव श्रीवास्तव, अराध्या साहू, अभय साहू, दिव्यांशी , देवांश धोटे, कार्तिक साहू,समृद्धि मिढोतिया ,आरव माने ,आरुषि माने, रचना माने ,देव कौरव ,दिवाकर जाटव, लोकेंद्र धुर्वे ,प्रथम धाकड़, राशि कौरव, शरद कौरव, संस्कार ढीमोले, रजत शर्मा, सृष्टि कौरव,हंसिका साहू, नमामि कौरव, शिवांश झारिया, उत्कर्ष ढीमोले, मेरु जैन।

Aditi News

Related posts