29 C
Bhopal
May 6, 2024
ADITI NEWS
धर्म

गाडरवारा, नगर महारानी खेरापति दरबार में 15 दिवसीय चैत्र नवरात्रि उत्सव संपन्न

नगर महारानी खेरापति दरबार में 15 दिवसीय चैत्र नवरात्रि उत्सव संपन्न

गाडरवारा ।प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी माता खेरापति दरबार में चैत्र नवरात्रि उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें नवरात्रि की सप्तमी से मां दुर्गा की प्रतिमा एवं 51 घट और कलश की स्थापना की गई साथ ही मां नर्मदा की प्रतिमा स्थापित की गई जिनका विसर्जन बड़ी धूमधाम शहनाई ढोल बैंड और डीजे के साथ संपन्न किया गया। खेरापति माता मंदिर से झोरे मोहल्ला होते हुए राम मंदिर विसर्जन यात्रा पहुंची जिसमें मां काली के रूप में सजी हुई देवियों ने भक्तभजन गायन के साथ नृत्य किया गया । विसर्जन यात्रा झंडा चौक से होते हुए चौकी और छिढाव  घाट पर संपन्न हुई जहां प्रतिमा का विसर्जन किया गया। यह नवरात्रि उत्सव लगभग 200 वर्षों से मनाया जा रहा है और उनकी परंपरागत रास्तों से विसर्जन यात्रा निकाली जाती रही है ,इसमें मुख्य वात है कि मुख्य बात यह है कि माता की प्रतिमा को विमान में सजाकर कंधों पर रखकर ले जाया जाता है।

Aditi News

Related posts