31.1 C
Bhopal
May 6, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

गाडरवारा, पुनः परीक्षा में विद्यार्थियों की शत प्रतिशत उपस्थिति के दिये निर्देश 

पुनः परीक्षा में विद्यार्थियों की शत प्रतिशत उपस्थिति के दिये निर्देश

गाडरवारा। गत दिवस विकासखंड चीचली में सत्र 2022- 23 में कक्षा पांचवी और आठवीं की पुनः परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों से संबंधित विद्यालयों के प्राचार्य, प्रधानपाठकों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए विकासखंड स्त्रोत समन्वयक डी के पटैल द्वारा परीक्षा समय सारणी अंतर्गत बताया गया कि पुनः परीक्षा 22 जून से प्रारंभ होकर 28 जून तक चलेगी एवं पुनः परीक्षा का समय प्रातः 9:00 से 11:30 बजे तक है। इस पुनः परीक्षा में निर्धारित सभी परीक्षार्थियों को अनिवार्य रूप से सम्मिलित कराने हेतु निर्देशित किया गया। विदित हो कि इस पुनः परीक्षा में कक्षा पांचवी के 13 परीक्षार्थी एवं आठवीं के 83 परीक्षार्थी सम्मिलित होगे। बैठक में उत्कृष्ट विद्यालय के माध्यमिक शिक्षक सत्यम ताम्रकार द्वारा पुनः परीक्षा के संबंध में बताया गया कि विकासखंड चीचली में इस हेतु दो परीक्षा केंद्र उत्कृष्ट विद्यालय चीचली एवं बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सालेचौका बनाए गए हैं। उत्कृष्ट विद्यालय चीचली में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 77 एवं बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साले चौका में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 19 है। इस बैठक में पुनः परीक्षा वाले विद्यालयों के 37 प्रधानपाठक/ प्राचार्य ने अपनी सक्रिय सहभागिता दी एवं उन्हें प्रवेश पत्र दिए गए।

Aditi News

Related posts