35.1 C
Bhopal
May 9, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

गाडरवारा पुलिस ने चोरों पर की बड़ी कार्यवाही,चाँदी के जेवर,नगदी एवं मोटरसाईकल कुल कीमती करीब 38,200 रूपये बरामद एवं आरोपीगण गिरफ्तार 

पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव के निर्देशन में थाना गाडरवारा पुलिस ने चोरों पर की बड़ी कार्यवाही,चाँदी के जेवर,नगदी एवं मोटरसाईकल कुल कीमती करीब 38,200 रूपये बरामद एवं आरोपीगण गिरफ्तार

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव के निर्देश पर जिले में संपत्ति संबंधी अपराधियों के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही करने हेतु अति. पुलिस अधीक्षक श्री सुनील शिवहरे, एसडीओपी गाडरवारा श्री अजीत पटेल के मार्गदर्शन में अभियान चलाया जाकर समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही कर पूर्णतः प्रतिबंधित किए जाने सख्त निर्देश दिये गये हैं ।

दिनांक 24-25/12/2022 की दरम्यानी रात रविन्द्र सोनी निवासी हनुमान वार्ड गाडरवारा की मन्नत कॉम्प्लेक्स में स्थित वंदना ज्वेलर्स की दुकान से चाँदी के जेवर कीमती करीबन 7,000 रूपये अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना गाडरवारा में अपराध क्रमांक 17/2023 धारा 457,380 भा.द.वि. , दिनांक 29-30/12/2022 की दरम्यानी रात प्रतीक एंड कंपनी के छीपा तिराहा स्थित शराब ठेका की शटर का ताला तोड़कर दुकान में घुसकर 13,550 रूपये नगदी एवं कागजात चुरा कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना गाडरवारा में अपराध क्रमांक 14/2023 धारा 457,380 भा.द.वि. एवं दिनांक 01/01/2023 की शाम करीबन 06:30 बजे कुलदीप ढाबा के सामने गाडरवारा से आशीष चौधरी निवासी महगवाँखुर्द की टीव्हीएस स्टार मोटरसाईकल MP49MA1207 कीमती 20,000 रूपये अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना गाडरवारा में अपराध क्रमांक 07/2023 धारा 379 भा.द.वि. का कायम कर विवेचना में लिया गया ।

प्रकरण की गंभीरता के मद्देनजर अज्ञात चोरों की गिरफ्तारी एवं संपत्ति बरामदगी हेतु विशेष टीम गठित कर लगातार संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड़ एवं पूछताछ की गई । जिस दौरान दिनांक 04/01/2023 को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी कि बस स्टैंड गाडरवारा में दो व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के लिए खड़े है,सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर दबिश देकर मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के व्यक्तियों को घेराबंदी की जाकर गिरफ्त में लिया गया । जिनसे नाम पता पूछने पर जिन्होने अपना नाम सुदीश पिता अशोक कौरव उम्र 25 वर्ष एवं छत्तर पिता अशोक नौरिया उम्र 26 वर्ष दोनो निवासी ग्राम नरवारा थाना पलोहा बड़ा जिला नरसिंहपुर का निवासी होना बताया । जिनके पास उक्त मोटरसाइकिल के दस्तावेज के संबंध में पूछने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए एवं पूछताछ पर दोनों संदेहियों ने घटना दिनांक को कुलदीप ढाबा के सामने गाडरवारा से टीव्हीएस स्टार मोटरसाईकल MP49MA1207 चोरी करना स्वीकार किया । जो उक्त मोटर साईकल को पुलिस द्वारा संदेहियों के संयुक्त कब्जे से समक्ष गवाहान जप्त किया गया ।

इसी तारतम्य में घटनास्थल के वैज्ञानिक आधार पर निरीक्षण,घटना दिनांक के सी.सी.टी.व्ही. फुटेज में आये व्यक्ति के हुलिया के व्यक्ति को दिनांक 06/01/2023 को गाडरवारा रेल्वे स्टेशन पर देखे जाने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर संदिग्ध व्यक्ति को माल गोदाम के पास पकड़ा । जिससे हिकमत अमली से तरतीबवार पूछताछ की गई जिसने अपना नाम दीपक पिता नारायण लोधी उम्र 27 वर्ष निवासी इंद्रा नगर सिंहपुर बड़ा थाना स्टेशनगंज जिला नरसिंहपुर का होना बताया । जिसने मन्नत कॉम्प्लेक्स की वंदना ज्वेलर्स एवं छीपा तिराहा के शराब ठेका में चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया । जिसके मेमोरेंडम के आधार पर छीपा तिराहा स्थित शराब ठेका से चोरी गये मशरूका में से 11,200 रू. नगदी एवं कागजात बरामद किये गये एवं चोरी के दौरान ताला तोड़ने में उपयोग की गई लोहे की रॉड बरामद की गई तथा मन्नत कॉम्प्लेक्स स्थित वंदना ज्वेलर्स की दुकान से चोरी गया मशरूका एक जोड़ चाँदी की पायल,दो चाँदी की चेन कीमती 7,000 रू. की बरामद की गई है ।

आरोपीगण के मेमोरेंडम के आधार पर विभिन्न प्रकरणों में *टीव्हीएस स्टार मोटरसाईकल,चाँदी के जेवर,कागजात एवं नगदी कुल कीमती करीबन 38,200 रूपये के मशरूका बरामद* कर एवं आरोपीगणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जे.आर. प्राप्त की गई ।

*संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक गाडरवारा श्री राजपाल बघेल,सहायक उप निरीक्षक पुनीत कटारे,सहायक उप निरीक्षक संतोष राजपूत,प्रधान आरक्षक 33 भास्कर पटैल,31 आशीष मिश्रा,आरक्षक 357 संजय पांडे,140 बालकिशन रघुवंशी,586 दिनेश पटेल की सराहनीय भूमिका रही ।

Aditi News

Related posts