30.1 C
Bhopal
May 4, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा आगामी समय में ब्राह्मणों के सामूहिक विवाह सम्मेलन के विषय पर बैठक का हुआ आयोजन

गाडरवारा। सर्व ब्राह्मण महासभा की बैठक का आयोजन रविवार को पं आनंद दुबे के कृषि फार्म हाउस पर किया गया जिसमें आगामी समय में ब्राह्मणों के सामूहिक विवाह सम्मेलन के विषय में चर्चा हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पं राजीव दुबे ने कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा बताते हुए कहा कि फरवरी 2023 में ब्राह्मण महासभा द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन संभावित है उन्होंने उपस्थित विप्र बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में विवाह हेतु जोड़ा लाने का अनुरोध किया सत्यनारायण शर्मा शांतनु पंडित जी ने सामूहिक विवाह सम्मेलन में संगीतमय विवाह नि:शुल्क किए जाने की घोषणा की। पं महेश अधरुज ने इस विवाह सम्मेलन का विप्र बंधुओं में अधिकाधिक प्रचार प्रसार करने की बात की। बैठक में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ दिलाने हेतु आवश्यक जानकारी जुटाने का दायित्व पं संदीप स्थापक श्रीमती पूजा तिवारी तथा पं सुनील शर्मा गांगई को सौंपा गया। कार्यक्रम के अंत में ग्राम हर्रई सीहोरा के नवनिर्वाचित सरपंच पं पंकज शर्मा को भगवान परशुराम का छायाचित्र भेंट किया गया । इस कार्यक्रम में ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारी विप्र बंधु तथा हर्रई, पनारी, पुरगवां, चीचली, खुर्सीपार आदि गांव के अनेक विप्र बंधु तथा मातृशक्ति उपस्थित रहे ।आगामी बैठक दिनांक 16 अक्टूबर रविवार को खुर्सीपार में आयोजित करने की सहमति व्यक्त की गई। कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष पं सतीश नाईक ने किया। अंत में उपस्थित विप्र बंधुओं का आभार प्रदर्शन पंडित अनुपम ढिमोले ने किया। 

Aditi News

Related posts