30.1 C
Bhopal
May 4, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

भोपाल मे अध्यापको का प्रदर्शन

भोपाल मे अध्यापको का प्रदर्शन

भोपाल । आज रविवार को अंवेडकर पार्क मे अध्यापको का प्रदर्शन हुआ जिसमे प्रदेश के हजारो अध्यापक शामिल हुये जिसमे पेंशन ,क्रमोन्नति, पदोन्नति, वरिष्ठता के लिए हजारो अध्यापक शामिल हुये भीषण गर्मी एवं धूप मे सभी अध्यापक वैठे रहे और अपनी मांगो को पूरा करने की मांग करते रहे भीषण गर्मी होते हुये अध्यापक पार्क मे डटे रहे अध्यापको ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया सम्मेलन को संवोधित करते हुये नरसिहपुर जिले के रघुवीर सिह ने सभी अध्यापक को एक मंच पर आने का आह्ववान किया आजाद अध्यापक की अध्यक्ष शिल्पी शिवान ने भी संवोधन दिया जिसमे उन्होने अपने भाई शिवराज जी चोहान से कहा हम सभी कर्मचारियो जो 2005 से पेंशन विहीन है उन्हे शीर्घ पेंशन दी जाए साथ ही पदोन्नति ,क्रमोन्नति ,वरिष्ठता ,अनुकंपा दी जाए राज्य अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष जगदीस यादव ने कहा हम सभी को पेंशन वहाली की जाये हम जव तक आंदोलन करते रहेगे तव तक हमे पेंशन वरिष्ठता क्रमोन्ति पदोन्ति नही मिल जाती जावेद खान ,नरेन्द्र त्रिपाठी और अन्य लोगो ने भी संवोधित किया नरसिहपुर जिले के एवं गाडरवारा से सैकडो अध्यापक इस मोके पर उपस्थित रहे जिनमे प्रमुख रूप से नागेन्द्र त्रिपाठी ,मनीष तिवारी ,वेणीशंकर पटैल, सियाराम पटैल, कोमल सिह पटैल ,दोलत पटेल, सुरेन्द्र पटैल ,लक्ष्मीकांत कोरव , प्रवेन्द्र जाट ,रणवीर ठाकुर ,महेश वैरागी,आशीष दुवे ,अनुराग दुवे ,सुवोध झारिया,शेलेन्द्र यादव ,गजेन्द्र कोरव,सुमित यादव ,प्रभात रुसिया,प्रशांत राय,पुहुप सिह पटेल प्रगति पटेल ,मंजुलता शर्मा ,शीतल पटैल एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाए उपस्थित रही |

Aditi News

Related posts