27.1 C
Bhopal
May 6, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

चीचली में दिव्यांग विद्यार्थियों का चिकित्सा मूल्यांकन शिविर आयोजित,121 बच्चों का चिकित्सको ने किया परीक्षण

चीचली में दिव्यांग विद्यार्थियों का चिकित्सा मूल्यांकन शिविर आयोजित,121 बच्चों का चिकित्सको ने किया परीक्षण

गाडरवारा। बीते बुधवार को समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत विकासखंड चीचली के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चीचली में कक्षा पहली से आठवीं तक के दिव्यांग छात्र छात्राओं हेतु विकासखंड स्तरीय चिकित्सकीय मूल्यांकन एवं उपकरण चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जनपद पंचायत चीचली की अध्यक्ष राधाबाई अहिरवार, नगर परिषद चीचली के अध्यक्ष बबलू सिंघानिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष रामदास कौरव, भारतीय युवा मोर्चा अध्यक्ष श्रेयश ताम्रकार, केएल साहू, चंद्रकांत गुप्ता ने दिव्यांग छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को संबोधित किया। शिविर में भोपाल एवं नरसिंहपुर से आगन्तुक चिकित्सकों की टीम एवं एलमिको जबलपुर समिति के चिकित्सकों द्वारा छात्र-छात्राओं की जांच उपरांत प्रमाण पत्र बनाने एवं उपकरण चिन्हांकन हेतु दिव्यांग छात्रों के नाम चिन्हित किए। इस शिविर में कक्षा पहली से आठवीं में अध्ययनरत 121 दिव्यांग छात्रों का परीक्षण अस्थिबाधित, आंख, कान, नाक, गला एवं मानसिक रोग विशेषज्ञों द्वारा किया गया। जिला शिक्षा केंद्र नरसिंहपुर की एपीसी अंजू शर्मा एवम डीडीआरसी डॉ राजेंद्र सोनी ने दिव्यांग छात्रों को मिलने वाली सुविधाएं एवं उपकरणों के उपयोग से सभी अभिभावकों को परिचित कराया। शिविर में बीआरसी डीके पटेल ने चीचली अंतर्गत विभिन्न ग्रामों के दिव्यांग छात्रों को मिलने वाली सुविधाएं के बारे में चर्चा की। इस शिविर के सफल आयोजन में उत्कृष्ट विद्यालय से भारत ताम्रकार, सत्यम ताम्रकार, बीएसी अरुण दुबे, एमआईएस कोऑर्डिनेटर दीपक श्रीवास्तव, एमआरसी संजय सिंह, प्रभारी एमआरसी श्रवण ठाकुर, जन शिक्षक अजय नामदेव, अनूप पालीवाल, संजय सोनी सहित शिक्षक बुलंद कुशवाहा, गिरीश ताम्रकार, मनीष नेमा, दीपक चौरसिया, धीरज जसाठी, चंद्रभान धानका, सुनील सोनी, मुकेश पगारे, दिनेश चौरसिया, वसंत स्वामी, जयनाथ मेहरा, शशिभूषण ठाकुर, अशोक शर्मा इत्यादि की सक्रिय उपस्थिति रही। उल्लेखनीय है कि शिविर का आयोजन जिला कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के निर्देशन एवं डीपीसी आर पी चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में किया गया।

Aditi News

Related posts