37.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,”आपरेशन शिकंजा’’ क्राइम ब्रांच एवं थाना हनुमानताल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त आरोपी गिरफ्तार 2 किलो 500 ग्राम गांजा कीमती 50 हजार रूपये का मोटर सायकल सहित जप्त

“‘आपरेशन शिकंजा’’ क्राइम ब्रांच एवं थाना हनुमानताल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त आरोपी गिरफ्तार

2 किलो 500 ग्राम गांजा कीमती 50 हजार रूपये का मोटर सायकल सहित जप्त

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषारकांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थ एवं नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

 

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच एवं थाना हनुमानताल की संयुक्त टीम द्वारा 2 किलो 500 ग्राम गांजा के साथ आरोपी को रंगे हाथ पकडा गया है।

थाना प्रभारी हनुमानताल श्री उमेश गोल्हानी ने बताया कि दिनंाक 19-4-23 को रात्रि मंडी मदार टेकरी गेट नम्बर 2 में वाहन चैकिंग दौरान एक व्यक्ति पुलिस चैकिंग देखकर अपनी मोटर सायकल मोड़ कर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया , नाम पता पूछने पर अपना नाम विकास उर्फ विक्की चौरसिया उम्र 27 वर्ष निवासी नर्मदा नगर माल गुजार परिसर के पीछे गोहलपुर बताया जो मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एम वाय 8949 की टंकी के ऊपर एक तांत का थैला रखे था, संदेह होने पर थैले की तलाशी लेने पर सफेद प्लास्टिक की तीन थैलियों में अवैध मादक पदार्थ गंाजा रखा मिला, एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये तौल करने पर 2 किलो 500 ग्राम गंाजा कीमती 50 हजार रूपये होना पाया गया जिसे मोटर सायकल सहित जप्त कर आरोपी विकास उर्फ विक्की चौरसिया के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।

 

*उल्लेखनीय भूमिका-* आरोपी केा मादक पदार्थ गांजे के साथ रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक कनक सिंह बघेल, प्रधान आरक्षक रामयश शर्मा, सुधीर सिंह, रामजी पाण्डे, चंद्रभान सिंह, महेन्द्र बिष्ट, आरक्षक जनार्दन सिह, हरेन्द्र यादव, समरेन्द्र प्रताप सिंह तथा क्राईम बा्रंच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक सादिक अली, नीरज तिवारी,, बालगोविन्द, शर्मा, प्रभात सिंह, आरक्षक जयप्रकाश की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts