31.1 C
Bhopal
May 7, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,”ऑपरेशन शिकंजा’’ थाना घमापुर पुलिस की कार्यवाही, चैकिंग के दौरान पकड़े गये चाकू सहित 2 आरोपी, पूछताछ पर चुराये हुये 2 दुपहिया वाहन कीमती 1 लाख 50 हजार रूपये के जप्त

“‘ऑपरेशन शिकंजा’’ थाना घमापुर पुलिस की कार्यवाही, चैकिंग के दौरान पकड़े गये चाकू सहित 2 आरोपी, पूछताछ पर चुराये हुये 2 दुपहिया वाहन कीमती 1 लाख 50 हजार रूपये के जप्त

नाम पता गिरफ्तार आरोपी –
1.राजेश तिवारी पिता स्व.रधुवीर तिवारी उम्र 35 वर्ष निवासी पारस कालोनी पम्प के सामने अमखेरा थाना गोहलपुर
2.अजय पटैल पिता स्व.जगन्नाथ पटैल उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम करमउ तहसील रामपुर वघेलान जिला सतना

जप्ती -.2 चाकू तथा चुराई हुई एक होण्डा साईन मोटर साईकल, एक एक्टिवा कीमती 1 लाख 50 हजार रूपये की जप्त।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर तुषारकांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को स्थान बदल-बदल कर प्रतिदिन थाना क्षेत्र मे चैकिंग प्वाईट लगाकर बिना नम्बर एवं आडे तिरछे नम्बर लिखे हुये वाहनों में सवार संदिग्ध की चैकिंग हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर श्री प्रदीप कुमार शेण्डे एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी घमापुर श्री चंद्रकांत झा द्वारा दिनांक 10.04.23 की रात्रि में समदडिया कालोनी घमापुर में संदेहियों की बारीकी से चैकिंग की जा रही थी। बिना नंबर की होण्डा साईन मोटर सायकल के चालक को रोककर नाम पता पूछा जिसने अपना नाम राजेश तिवारी उम्र 35 साल निवासी पारस कालोनी पम्प के सामने अमखेरा थाना गोहलपुर बताया जो तलाशी लेने पर 1 चाकू रखे मिला जिसे जप्त करते हुये बिना नंबर की होण्डा साईन मोटर सायकल के सम्बध्ंा में पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया जिसे थाना लाकर पतासजी करने पर मोटर सायकल वाहन का नम्बर एमपी 20 एनएच 7769 होना ज्ञात हुआ तथा उक्त वाहन नई बस्ती कांचघर घमापुर से चोरी जाने की रिपोर्ट वाहन स्वामी संतोष कुमार लोधी के द्वारा दिनांक 03.02.23 को लिखाई गयी थी, रिपोर्ट करने पर अपराध क्र 95/23 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था, जिसे जप्त करते हुये सघन पूछताछ करने पर एक और एक्टिवा एमपी 20 एसई 9126 चुराकर छिपाकर रखना बताया , आरोपी की निशादेही पर चुराई हुई एक्टीवा क्रमंाक एमपी 20 एसई 9126 जिसके चोरी जाने की रिपोर्ट पर थाना घमापुर में अपराध क्र 66/23 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था को जप्त करते हुये आरोपी की दोनों प्रकरणो में गिरफ्तारी कर प्रथक से अपराध क्र 210/23 धारा 25 आर्म्स एक्ट 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।
इसी प्रकार रात्रि गस्त के दौरान छोटे पाटबाबा के सामने संदिग्ध हालत में अजय पटैल उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम करमउ तहसील रामपुर वघेलान जिला सतना को पकडा जो तलाशी लेने पर चाकू रखे मिला जसे जप्त रते हुये आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र 211/23 धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

उल्लेखनीय भूमिका :– दो आरोपियों को अवैध शस्त्र एवं चोरी के वाहन के साथ रंगे हाथ पकडने में रात्रि गस्त प्रभारी अधिकारी नगर पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी घमापुर चन्द्रकांत झा , सउनि राजेश बकोडे चेक गस्त अधिकारी घमापुर , प्रधान आरक्षक राकेश पांडे , आशीष तिवारी , आरक्षक आनंद, विद्यासागर, दीपक, की सराहनीय भूमिका रही ।

Aditi News

Related posts